म्यूजिक लेजेंड ए आर रहमान के घर खुशियों का माहौल है. रहमान की बेटी खतीजा ने शादी कर ली है. यह शादी उन्होंने अपने मंगेतर रियासदीन रियान के साथ की है. ऐसे में खतीजा और रियास समेत पूरे रहमान परिवार को बधाईया मिल रही हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं ए आर रहमान के परिवार के बारे में.
सबसे पहले बात करते हैं खतीजा रहमान की. खतीजा रहमान सिंगर हैं. उन्होंने बहुत सी तमिल फिल्मों में गाना गाया हुआ है. खतीजा की उम्र 25 साल है. उन्होंने चेन्नई से अपनी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की है.
खतीजा, ए आर रहमान के तीन बच्चों में से एक हैं. खतीजा पर्दे में रहमान पसंद करती हैं. इसे लेकर वह विवादों में भी फंस चुकी हैं. हालांकि उनका कहना है कि उन्हें जैसे भी रहना है यह उनकी चॉइस है.
खतीजा के पति रियासदीन रियान की बात करें तो उनका पूरा नाम रियासदीन शेख मोहम्मद बताया जा रहा है. रियास एक साउंड इंजीनियर हैं. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक वह लंबे समय से ए आर रहमान के साथ काम कर रहे हैं.
2017 में दोनों ने साथ काम करना शुरू किया था. दोनों साथ में लाइव शो और परफॉरमेंस दे चुके हैं. 2019 में दोहा के खलीफ स्टेडियम में रहमान ने परफॉर्म किया था. तब भी रियास उनके साथ थे. रियास ने अमित त्रिवेदी, बेनी दयाल और हरिहरन जैसे म्यूजिशियन के साथ भी काम किया हुआ है.
ए आर रहमान के बाकी दो बच्चे ए आर अमीन और रहीमा रहमान हैं. रहीमा भी पिता और छोटी बहन की तह म्यूजिशियन हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.
ए आर रहमान के बेटे ए आर अमीन घर के सबसे छोटे सदस्य हैं. 19 साल की उम्र में अमीन ने काफी नाम कमा लिया है. वह भी सिंगर हैं. अमीन ने तमिल फिल्म O Kadhal Kanmani से अपने सिंगिग करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा में भी एक गाना गाया था.