आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर लोगों का गुस्सा अभी तक शांत नहीं हुआ है. फिल्म रिलीज के बाद भी लाल सिंह चड्ढा को लेकर बॉयकॉट ट्रेंड जारी है. ऐसे में आमिर खान को उनकी फैमिली का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. हाल ही में आमिर खान की भतीजी जायन मारी ने लोगों से लाल सिंह चड्ढा देखने की अपील की.
क्या आप जानते हैं कि आमिर खान की तरह उनकी भतीजी भी बॉलीवुड का हिस्सा हैं. वे कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. आइए आपको आमिर खान की भतीजी से मिलाते हैं.
आमिर खान की भतीजी जायन मारी फिल्ममेकर मंसूर खान की बेटी हैं. जायन मारी का जन्म 20 मार्च 1995 में हुआ था. जायन भी फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं. वे एक एक्ट्रेस और थिएटर आर्टिस्ट हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जायन मारी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर की थी. उन्होंने अपना डेब्यू साल 2020 में नेटफ्लिक्स की फिल्म मिसेज सीरियल किलर से किया था. लेकिन फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब नहीं हो पाई थी.
इसके अलावा वो नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज Feels like Ishq में भी काम कर चुकी हैं. जायन ने आलिया भट्ट की फिल्म कपूर एंड सन्स में भी छोटा सा रोल किया था.
फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद भी जायन बॉलीवुड में वो पहचान नहीं बना पाईं, जिसकी हर एक्टर की चाहत होती है. जायन का फिल्मी करियर अभी तक फ्लॉप रहा है.
जायन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आमिर खान की भतीजी होने का उनपर काफी प्रेशर है. जायन ने कहा था- ये चीज बहुत ज्यादा प्रेशर एड करती है. मुझे लगता है कि मैं इस बात से अवेयर हूं कि मैं उनका नाम अपने साथ लेकर चलती हूं. मैं इस बात से भी अवेयर हूं कि जिन लोगों से भी मैं जुड़ी हुई हूं, वो सिर्फ फेमस ही नहीं हैं, बल्कि अपने काम को काफी सीरियसली लेते हैं. जायन ने कहा था-अगर मैं अपने काम को 100% नहीं दे पाई या फिर मैंने अपना बेस्ट नहीं दिया तो वो लोग ज्यादा निराश होंगे.
आमिर खान की भतीजी भले ही फिल्मों में कमाल नहीं कर पाईं, लेकिन खूबसूरती के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं. जायन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी ग्लैमरस तस्वीरों से भरा हुआ है.
स्टाइल स्टेटमेंट के साथ जायन मारी अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देती हैं. वे अक्सर ही जिम आउटफिट में अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. जायन के इंस्टाग्राम पर 87K फॉलोअर्स हैं. आपने अगर जायन को अभी तक फॉलो नहीं किया है, तो जल्दी से बिना देरी किए कर लीजिए.