निकम्मा फिल्म रिलीज के पहले ही जबरदस्त लाइमलाइट बटोर चुकी हैं. स्टारकास्ट को लेकर भी फैन्स के बीच जबरदस्त चर्चा है. फिल्म कितनी सुपरहिट होगी ये तो हम नहीं कह सकते लेकिन एक्टर अभिमन्यु दसानी अभी से यंगस्टर्स के बीच खासे फेमस हो चुके हैं और तीन अवॉर्ड भी हासिल कर चुके हैं.
शिल्पा शेट्टी, शर्ली सेतिया स्टारर निकम्मा में लीड रोल कर कर रहे अभिमन्यु दसानी आखिर हैं कौन? ये सवाल आपके मन में जरूर आता ही होगा. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि बॉलीवुड का ये उभरता सितारा किस परिवार को बिलॉन्ग करता है.
आपको बता दें कि अभिमन्यु दसानी मैनें प्यार किया फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री और हिमालय दसानी के बड़े बेटे हैं. अभिमन्यु दसानी ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पेरेंट्स नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों में आए, लेकिन उनके काम और लगन को देखकर दोनों ने अपना मन बदल लिया.
एक्टर अभिमन्यु ने साल 2018 में फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके ऑपोजिट राधिका मदन थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो खास सफलता हासिल नहीं कर पाई थी लेकिन एक्टर के काम को पहचान मिली और फिल्म को क्रिटिक्स की तारीफ मिली थी.
2018 में फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर अभिमन्यु दसानी को इसी फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यूटेंट का अवॉर्ड मिला था. ये फिल्म टोरंटो फिल्म फेस्टिवल और मामी फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई गई थी.इसी साल अभिमन्यु ने International Film Festival & Awards Macao में बेस्ट यंगेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी जीता था.
अभिमन्यु के करियर की बात करें तो असल में एक्टर ने फिल्मों से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर एक्सपीरियंस हासिल किया था. अभिमन्यु ने फिल्म दम मारो दम और नौटंकी साला में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपना योगदान दिया था, जिसके बाद इन्होंने एक्टिंग में कदम रखा.
मर्द को दर्द नहीं होता के बाद आई थी नेटफ्लिक्स की मीनाक्षी सुंदरेश्वर, जिसमें वे सान्या मल्होत्रा के साथ दिखाई दिए थे. इस फिल्म से भी अभिमन्यु को काफी रिकॉग्निशन मिला. इसके बाद एक्टर ने निकम्मा साइन की, जो रिलीज के लिए तैयार है. इसके बाद अभिमन्यु के बैग में मृणाल ठाकुर के साथ आंख मिचौली भी है. वहीं अटकलें हैं कि एक्टर सलमान की अगली फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में भी दिखाई दे सकते हैं.
हाल ही में अभिमन्यु को निकम्मा फिल्म की प्रमोशन के दौरान गार्ड ने DY पाटिल स्टेडियम में जाने से रोक दिया था. अभिमन्यु के बताने के बावजूद गार्ड ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया था. इसका वीडियो खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था. इस वीडियो के बाद फैन्स ने अभिमन्यु को बहुत सपोर्ट किया था.
अभिमन्यु दसानी की फिल्म निकम्मा थियेटर्स में कितना कमाल दिखा पाती है, ये तो रिलीज के बाद ही पता लगेगा. लेकिन विश करते हैं कि लोगों के चहेते बनते इस एक्टर को एक सफल पहचान जरूर मिले.
फोटो क्रेडिट : इंस्टाग्राम