scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन हैं Aditya Seal? जिनकी दुल्हन बनने जा रही आलिया भट्ट की BFFs अनुष्का रंजन

आदित्य सील
  • 1/9

चॉकलेटी हीरो आदित्य सील इन दिनों क्लाउड 9 पर हैं. वे अपनी खूबसूरत गर्लफ्रेंड अनुष्का रंजन के साथ सात जन्मों के बंधन में जो बंधने जा रहे हैं. आदित्य और अनुष्का इस साल 21 नवंबर को शादी कर रहे हैं. अपनी शादी को लेकर आदित्य की जितनी चर्चा है शायद ही प्रोफेशनल फ्रंट पर उन्होंने इतनी सुर्खियां बटोरी हों.

आदित्य सील
  • 2/9

आदित्य सील बॉलीवुड में अभी तक मुकाम हासिल नहीं कर पाए हैं. गुड लुकिंग आदित्य सील दर्शकों के दिलों में अपनी छाप नहीं छोड़ पाएं. चलिए जानते हैं आदित्य सील के बारे में.

आदित्य सील
  • 3/9

आदित्य ने साल 2002 में फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे वी आर फ्रेंड्स, पुरानी जीन्स, तुम बिन 2, नमस्ते इंग्लैंड, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, इंदू की जवानी, 99 सॉन्ग में दिखे हैं.

Advertisement
आदित्य सील
  • 4/9

फिल्म तुम बिन 2 और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में काम करने को लेकर ही आदित्य सील की चर्चा हुई थी. तुम बिन 2 में आदित्य लीड हीरो थे. कमजोर कहानी, लचर डायरेक्शन के चलते ये मूवी बुरी तरह पिटी.
 

आदित्य सील
  • 5/9

अगर तुम बिन 2 हिट होती तो आदित्य सील के करियर में गेमचेंजर साबित होती. आदित्य ने वेब सीरीज फितरत, फोबिडन लव, द एम्पायर में काम किया है. वे कई म्यूजिक वीडियोज में भी दिखे हैं.

आदित्य सील
  • 6/9

आदित्य के पिता प्रोड्यूसर और एक्टर हैं. आदित्य की मां पंजाबी और पिता बंगाली हैं. आदित्य का सपना क्रिकेटर बनने का था. लेकिन चोट के कारण उन्हें ये ऑप्शन खोना पड़ा. उन्होंने अपना करियर पहले मॉडलिंग फिर कमर्शियल्स में काम कर शुरू किया. आदित्य वर्ल्ड  Taekwondo चैंपियन हैं. 
 

आदित्य सील
  • 7/9

आदित्य की फिल्म जर्नी फ्लॉप रही है. वे अपने लुक्स की वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. आदित्य के चॉकलेटी और किलर लुक्स पर लड़कियां फिदा हैं. लेकिन अब वे उन लाखों लड़कियों का दिल तोड़ अपने प्यार अनुष्का संग शादी करने जा रहे हैं.
 

आदित्य सील
  • 8/9

आदित्य की गर्लफ्रेंड अनुष्का रंजना बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की करीबी दोस्त हैं. आदित्य और अनुष्का ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है, जिसका नाम मेरी जिंदगी में है. ये गाना हाल ही में रिलीज हुआ है. कपल की गाने में शानदार केमिस्ट्री दिखी है.

आदित्य सील
  • 9/9

PHOTOS: Aditya Seal Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement