scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन है ये हैंडसम हंक जिसे डेट कर रहीं Khushi Kapoor? कभी बहन जाह्नवी संग वायरल हुआ था लिपलॉक

अक्षत  राजन-खुशी कपूर
  • 1/9

गॉर्जियस खुशी कपूर बहुत जल्द डेब्यू करने वाली हैं. खुशी कपूर के पहले फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर तो आप वाकिफ ही होंगे. मगर खुशी की लव लाइफ में क्या चल रहा इसे जानने की आपको ज्यादा एक्साइटमेंट होगी. खुशी कपूर को लेकर खबरें हैं वो अपनी बहन जाह्नवी कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड अक्षत राजन को डेट कर रही हैं. अब ये हैंडसम हंक कौन है चलिए जानते हैं.
 

अक्षत  राजन
  • 2/9

अक्षत राजन पेशे से क्यूरेटर, एंटरप्रन्योर, इवेंट मैनजर हैं. अक्षत बिजनेसमैन अभिजीत राजन के बेटे हैं. अक्षत शोबिज इंडस्ट्री में काफी लोगों को जानते हैं. अक्षत का फिल्ममेकर बोनी कपूर की फैमिली से गहरा नाता है. दोनों परिवारों के बीच सालों पुराना बॉन्ड है.

अक्षत  राजन
  • 3/9


अक्षत के पिता Gammon India Limited के चेयरमैन और मैनजिंग डायरेक्टर हैं. अक्षत 13 साल की उम्र में TEDx के यंगेस्ट ऑर्गनाइजर बने थे.

Advertisement
अक्षत राजन
  • 4/9


अक्षत राजन की स्कूलिंग मुंबई और कोलोराडो से हुई है. अक्षत ने बैचलर्स डिग्री के साथ इंटरनेशनल रिलेशंस एंड अफेयर्स,  एंटरप्रन्यूरल लीडरशिप और फिल्म एंड मीडिया स्टडीज की भी पढ़ाई की है.
 

अक्षत  राजन
  • 5/9

2016 अगस्त में अक्षत राजन उस वक्त चर्चा में आए थे जब उनकी जाह्नवी कपूर संग फोटो वायरल हुई थी. अक्षत और जाह्नवी की लिपलॉक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसके बाद से जाह्नवी और अक्षत के डेटिंग की खबरें सामने आई थीं.
 

अक्षत  राजन
  • 6/9


हालांकि जाह्नवी कपूर ने कभी अक्षय संग अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया. जाह्नवी ने अक्षत को बचपन का अच्छा दोस्त ही बताया. जाह्नवी और अक्षत के रिश्ते के टूटने की वजह एक्ट्रेस की ईशान खट्टर संग नजदीकियां बताई जाती हैं. 

अक्षत  राजन
  • 7/9

जाह्नवी और अक्षत अब साथ नहीं हैं लेकिन उनके बीच दोस्ती अभी भी बरकरार दिखती है. जाह्नवी के बाद अक्षत के उनकी बहन खुशी को डेट करने की खबरों में कितनी सच्चाई है, उम्मीद है जल्द इसका पता चले.

 खुशी-जाह्नवी कपूर
  • 8/9

सोशल मीडिया पर खुशी ने अक्षत संग अपनी फोटो शेयर की है. दोनों साथ में वेकेशन पर दिखे. अक्षत और खुशी की लविंग चिटचैट वायरल हो रही है. दोनों का एक दूसरे को कोर्ड वर्ड में आई लव यू  कहना, हार्ट इमोजी बनाना... लोगों को उनके रिलेशन में होने का सबूत दे रहा.

 खुशी-जाह्नवी कपूर
  • 9/9

Photos:akshat rajan/Khushi Kapoor instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement