बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का नाम ड्रग्स कनेक्शन में जुड़ने के बाद चर्चा में है. अनन्या पांडे बॉलीवुड के मशहूर स्टार किड्स में से एक हैं. जानें उनके फैमिली और करियर बैकग्राउंड के बारे में.
22 साल की अनन्या पांडे मशहूर एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग धीरूभाई इंटरनेशनल अंबानी स्कूल से की है.
अनन्या ने बॉलीवुड में एंट्री बड़े प्रोजेक्ट के साथ की है. उन्हें पहला ब्रेक डायरेक्टर करण जौहर ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से दिया. फिल्म में उनके हीरो टाइगर श्रॉफ थे. फिल्म तो नहीं चली लेकिन अनन्या को काफी पसंद किया गया. इसके लिए अनन्या ने बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला है.
अनन्या, साल 2019 में फिल्म पति पत्नी और वो में नजर आईं. इसके बाद साल 2020 में फिल्म खाली पीली में काम किया. कम वक्त में अनन्या पांडे इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा बन गई हैं.
अनन्या के पास कई बड़ी कंपनी के एड भी हैं. अपकमिंट प्रोजेक्ट की बात करें तो उनकी फिल्म शकुन बत्रा के साथ है. इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म लाइगर भी अनन्या की झोली में है. इस फिल्म में वह विजय देवरकोंडा के साथ दिखाई देंगी.
अनन्या की लव लाइफ पर बात करें तो उनका नाम शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ जुड़ चुका है. ईशान के साथ अनन्या को कई बार स्पॉट किया गया. दोनों के रोमांस के चर्चे अक्सर होते हैं. अपने रिलेशन पर एक्ट्रेस ने आजतक कोई कमेंट नहीं किया है.
वैसे अनन्या पांडे के दोस्तों की बात करें तो शाहरुख खान की बेटी सुहाना, और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर उनके बेस्ट फ्रेंड हैं. दोनों की साथ उनकी कई तस्वीरें वायरल हैं.
अनन्या पांडे इन दिनों अपने ब्राइडल शूट की वजह से चर्चा में हैं. ड्रग्स कनेकशन में नाम आने के बाद अनन्या पांडे के कई शूट्स होल्ड पर चले गए हैं.
कंट्रोवर्सी से भी अनन्या पांडे का नाम जुड़ चुका है. अनन्या के साथ पढ़ने वाली एक लड़की ने एक्ट्रेस की पढ़ाई को लेकर खुलासा किया था. उसने अनन्या के कॉलेज एडमिशन को फेक बताया था. अनन्या के बारे में सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि उन्होंने कभी यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया में एडमिशन नहीं लिया. इसके बाद अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने एडमिशन से जुड़े कागजात की फोटो शेयर कर बताया था कि ‘मैं ऐसा करना तो नहीं चाहती थी, लेकिन इसका असर मेरी फैमिली और फ्रेन्ड्स पर पड़ रहा है. फिल्म की शूटिंग की वजह से दो बार कोर्स में एडमिशन को टालना पड़ा था, पहली फिल्म की शूटिंग की वजह से एडमिशन नहीं ले पाई थी.
एक इंटरव्यू में अनन्या ने नेपोटिज्म पर कंट्रोवर्सी खड़ी कर दी थी. उन्होंने कहा कि, मैं हमेशा मेरे पापा की तरह एक्टर बनना चाहती थी. वहीं रही बात नेपोटिस्म की ना तो मेरे पापा ने कभी धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम किया हैं, और ना ही करण जोहर के शो कॉफी विथ करण में गए हैं. लोग जितना आसान बता रहे हैं, उतना आसान नहीं होता है. सबका अपना सफर और स्ट्रगल होता हैं. इस बयान पर एक्टर सिद्धांथ चतुर्वेदी ने जवाब देते हुए अनन्या की बोलती बंद कर दी थी. उन्होंने कहा था, साधते हुए कहा था कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां इनका स्ट्रगल शुरू होता हैं. वैसे अपने स्टेटमेंट की वजह से अनन्या काफी ट्रोल हुई थीं.