scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Who is Anubhav Singh Bassi: रणबीर कपूर के साथ डेब्यू, लाखों में फैन फॉलोइंग, इतनी लग्जूरियस लाइफ जीता है ये स्टैंड-अप कॉमेडियन

अनुभव सिंह बस्सी
  • 1/8

तू झूठी मैं मक्कार का ट्रेलर रिलीज क्या हुआ, स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का नाम ट्रेंड करने लग गया. हर कोई अनुभव के बारे में जानने के लिए क्यूरियस नजर आया. ट्रेलर में दो-तीन सीन के लिए ही अनुभव नजर आए हैं, लेकिन उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

अनुभव सिंह बस्सी
  • 2/8

तू झूठी मैं मक्कार में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. वहीं अनुभव सिंह बस्सी रणबीर के दोस्त का रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म से अनुभव बतौर एक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में उनका किरदार काफी अहम और कॉमेडी से भरपूर है. 

अनुभव सिंह बस्सी
  • 3/8

बस्सी फिल्म में अपनी कॉमेडी का स्पाइसी तड़का लगाते दिखाई देने वाले हैं. जाहिर है, फैंस का एक्साइटेड होना तो बनता ही है. वहीं कई लोग अनुभव की पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाह रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं, और देते हैं उनके बारे में डिटेल्स. 

Advertisement
अनुभव सिंह बस्सी
  • 4/8

अनुभव सिंह बस्सी स्टैंड-अप कॉमेडी के बादशाद है. उन्होंने भारत के अब तक लगभग 35 शहरों में अपने हुनर का जलवा दिखाया है. अनुभव विदेश टूर भी करते रहते हैं. कॉमेडियन के हर शो अक्सर ही हाउसफुल जाते हैं. उनकी स्टैंड-अप कॉमेडी को सुनने के लिए फैंस दूर दूर से आते हैं. अनुभव की फैन फॉलोइंग लाखों में है. 

अनुभव सिंह बस्सी
  • 5/8

अनुभव मेरठ, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. 9 जनवरी 1991 को जन्मे बस्सी ने 2015 में डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से वकालत में ग्रैजुएशन कम्प्लीट की है. बस्सी ने लंबे समय तक यूपीएसी की पढ़ाई भी की है. कॉमेडियन ने अपने बिजनेस में भी हाथ आजमाया, लेकिन कॉमेडी से उनके खास लगाव ने उनके करियर को बदल दिया.    
 

अनुभव सिंह बस्सी
  • 6/8

2017 में उन्होंने अपने स्टैंड-अप कॉमेडियन के करियर की शुरुआत की थी. पहली बार एक ओपन माइक परफॉर्मेंस दी थी, जिसे 200 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा था. बस्सी का खुद का यूट्यूब चैनल भी है, जिसे तीन मिलियन से भी ज्यादा लोग सब्सक्राइब किए हुए हैं. वहीं उनके इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. बस्सी के चीटिंग, वैक्सिंग और होस्टल वाले कॉमेडी वीडियोज पर सबसे ज्यादा लाइक्स और व्यूज हैं.

अनुभव सिंह बस्सी
  • 7/8

फिल्मों में डेब्यू कर रहे अनुभव सिंह बस्सी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कई शोज और वीडियोज किए हैं. बस्सी ने जी5 के एक सीरीज कॉमेडी कपल में एक कैमियो भी किया था. कॉमेडियन बस कर बस्सी नाम के टूर को कई शहरों देशों में परफॉर्म कर चुके हैं. उन्हें टेड टॉक पर भी बुलाया जा चुका है. बस्सी ने नेटफ्लिक्स के एक शो को भी होस्ट किया था, जहां वो कपिल शर्मा का इंटरव्यू लेते दिखे थे. 

अनुभव सिंह बस्सी
  • 8/8

अनुभव सिंह बस्सी को 2021 गोल्डन ग्लोरी अवॉर्ड्स की तरफ से यूथ आइकन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी दिया जा चुका है. बस्सी काफी लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं. कॉमेडियन के पास बंगला, गाड़ी सबकुछ है. 2023 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ दो मिलियन यानी 16 करोड़ के आसपास बताई जाती है.

(Photo Credit: Instagram)

Advertisement
Advertisement