scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन है अनुराग कश्यप की बेटी का बॉयफ्रेंड? जिसे मिलकर डायरेक्टर भी हुए इम्प्रेस

आलिया कश्यप
  • 1/8

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप, शेन ग्रेगोयर संग रिलेशनशिप में हैं. हाल ही में उनके रिलेशनशिप को 1 साल पूरा हुआ है. आलिया और शेन दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक पिक्चर्स शेयर करते रहते हैं. हाल ही में आलिया ने बॉयफ्रेंड के बारे में अपने पापा अनुराग से भी बात की.  

आलिया कश्यप
  • 2/8

अनुराग, आलिया के बॉयफ्रेंड को पसंद करते हैं. फादर्स डे पर शेयर किए गए वीडियो में आलिया ने भी सवाल किया था कि क्या वो उनके बॉयफ्रेंड शेन को पसंद करते हैं? 

आलिया कश्यप
  • 3/8


इसके जवाब में अनुराग ने कहा था-  मुझे शेन पसंद है. मुझे आमतौर पर लड़कों में तुम्हारी च्वॉइस पसंद है. वो बहुत आध्यात्मिक है, बहुत शांत है और उसमें ऐसे गुण हैं जो 40 साल के पुरुषों में भी मुश्किल परिस्थितियों में होने पर नहीं होते हैं.
 

Advertisement
आलिया कश्यप
  • 4/8


शेन और अनुराग पहले भी मिल चुके हैं. उनके बीच एक अच्छी बॉन्डिंग बन गई है. बता दें कि शेन ग्रेगोयर अमेरिकन एंटरप्रन्योर और Consciousness Researcher हैं.  
 

आलिया कश्यप
  • 5/8


शेन को रॉकेट पावर्ड साउंड की फाउंडिंग के लिए जाना जाता है, जो साउंड डिजाइन और म्यूजिक प्रोडक्शन स्किल डेवलपमेंट में स्पेशेलाइंजिंग वाली एक सॉफ्टवेयर कंपनी है.
 

आलिया कश्यप
  • 6/8

आलिया और शेन की रिलेशनशिप की बात करें तो दोनों एक डेट‍िंग ऐप के जर‍िए मिले थे. अपने रिलेशन के एक साल पूरे होने पर आलिया ने बॉयफ्रेंड के साथ एक वीडियो भी शेयर किया था.
 

आलिया कश्यप
  • 7/8


आलिया ने लिखा था- 'बेस्ट 365 दिन मेरे बेस्ट फ्रेंड के साथ जिसे मैं किसी भी कीमत पर नहीं बदलना चाहूंगी. मुझे बिना शर्त प्यार करने के लिए और प्यार जताने के लिए थैंक्यू. I love You Forever #1year.
 

आलिया कश्यप
  • 8/8

फोटोज- आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोयर इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement