scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन है राहुल रॉय की बहन? शोबिज छोड़ बनीं साध्वी, अपनाया सादा जीवन

राहुल रॉय, पिया ग्रेस रॉय
  • 1/10

90s की सुपरहिट हीरो राहुल रॉय तो आपको याद ही होंगे. फिल्म जुनून और आशिकी फेम राहुल को बहन पिया ग्रेस रॉय उर्फ प्रियंका से साथ स्पॉट किया गया तो चर्चा शुरू हो गई. क्योंकि कुछ वक्त पहले जो प्रियंका एक हाई-फाई मॉडल हुआ करती थीं, अब उन्हें पहचानना जरा मुश्किल हो गया है. उनका नया अंदाज देख सब चौंक गए. भाई-बहन की इस जोड़ी ने खूब लाइमलाइट लूटी.

प्रियंका रॉय उर्फ हरी मां
  • 2/10

कभी मॉडलिंग की दुनिया का जाना माना चेहरा रहीं प्रियंका रॉय अब हरी मां बन चुकी हैं. उन्होंने आध्यात्म का रास्ता तय करने की ठान ली है. शोबिज वर्ल्ड में एक लंबा करियर बनाने के बाद अब वो साध्वी बन चुकी हैं. आइये आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.

प्रियंका रॉय उर्फ हरी मां
  • 3/10

हरी मां इंस्टाग्राम पर नहीं हैं लेकिन उनका खुद का यूट्यूब चैनल जरूर है. इसके मुताबिक प्रियंका ने साध्वी के रूप में साधक की जीवनशैली को अपनाना और आध्यात्मिक लाइफस्टाइल को कैरी करना  शामिल है. वो एक नॉन कमर्शियल, फिलोसॉफर और शाकाहारी कार्यकर्ता के रूप में पहचानी जाती हैं. हरि मां अपना जीवन आध्यात्मिक गीत लिखने और सुनाने, दयालुता के भाव को बढ़ावा देने और मानवीय और पर्यावरण से जुड़े कामों करने में अपनी जीवन समर्पित कर चुकी हैं.

Advertisement
प्रियंका पति रोमीर सेन और भाई राहुल रॉय के साथ
  • 4/10

प्रियंका जब मॉडलिंग की दुनिया की पिया ग्रेस रॉय हुआ करती थीं तो काफी नाम कमाया था. उन्होंने 2020 में इस शोबिज की दुनिया को अलविदा कह दिया था. लेकिन साध्वी बनने के लिए नहीं बल्कि शादी करने के लिए. और उन्होंने शादी की भी थी, जिसका अनाउंसमेंट उन्होंने खुद किया था.  

प्रियंका रॉय, रोमीर सेन
  • 5/10

प्रियंका ने रोमीर सेन से 7 अगस्त 2020 में शादी रचाई थी. एक दिन पहले इस फोटो को पोस्ट कर उन्होंने लिखा था- मुझे बहुत सम्मान महसूस हो रहा है अपने होने वाले पति रोमीर सेन से मिलवाने में. कल हम इस ग्रह पर विवाह बंधन में बंध रहे हैं, हो सकता है कि हमने अपने पिछले जन्मों में कई बार विवाह किया हो. ये प्रेम सांसारिक पहलुओं से प्रदूषित नहीं है और इसमें अपनी दिव्यता को बनाए रखने की एक अंतर्निहित शक्ति है. कल विवाह बंधन में बंध कर फिर से मिलेंगे. 7/08/2020.

राहुल रॉय, हरी मां, रोमीर सेन
  • 6/10

हालांकि शादी के बाद क्या हुआ क्या नहीं या फिर उनके बीच कैसे रिश्ते हैं. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन प्रियंका के हरी मां बनने के बाद भी रोमीर साथ ही नजर आते हैं. हरी मां अब ज्यादातर सफेद साड़ी और गेरुआ कपड़ों में ही नजर आती हैं. उनके साथ उनके भाई राहुल रॉय भी दिखते हैं. राहुल बहन प्रियंका से बेहद प्यार करते हैं. वो अपनी जिंदगी को संवारने का क्रेडिट भी बहन को ही देते हैं. 

प्रियंका रॉय, राहुल रॉय
  • 7/10

वैसे खबरों की मानें तो प्रियंका और राहुल सगे भाई-बहन नहीं हैं. बताया जाता है कि प्रियंका अडॉप्टेड हैं. उनके पिता का असली नाम प्रलय बाग्ची रॉय था. वहीं मां का नाम लिलि बाग्ची बताया जाता है. उनका एक भाई भी है- सत्यजीत रॉय. वहीं राहुल रॉय के पैरेंट्स की बात करें तो उनके पिता का नाम दीपक रॉय और मां का नाम इंदिरा रॉय है. राहुल के भाई का नाम रोहित रॉय है.

राहुल रॉय, प्रियंका रॉय
  • 8/10

लेकिन राहुल प्रियंका को अपना सबकुछ मानते हैं. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि कैसे बहन ने उनके मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया था. राहुल ने लिखा था- मुझे नहीं पता था कि मेरे जीवन में प्रियंका किसी देवी शक्ति की तरह आएगी. जब मुझे ब्रेन स्ट्रोक हुआ कोई नहीं आया मेरा साथ देने, सिर्फ प्रियंका थी जो मेरे साथ खड़ी रही. आज तक मेरे परिवार से कोई नहीं आया, लेकिन वो मेरे साथ खड़ी रही, ब्रेन स्ट्रोक के बाद हर रोज मेरी देखभाल करती रही, कभी-कभी जब मैं संकट में होता हूं, तो वो मुझे कई चीजों से बचाती है. मेरी बहन हरी मां ही वो कारण है जिसकी वजह से मैंने फिर से सुप्रीम एनर्जी पर भरोसा करना और विश्वास करना शुरू कर दिया.

राहुल रॉय, प्रियंका रॉय
  • 9/10

बहन ने राहुल को सिखाया कि लाइफ में जो भी हो रहा है उसका सामना कर के हम हर मुश्किल से पार पा सकते हैं. राहुल कहते हैं कि बहन दी सीख से ही उनका भला हुआ है. वो लाइफ में सिर उठा कर जीने लायक सिर्फ उन्ही की वजह से बन पाए हैं.

Advertisement
राहुल रॉय, प्रियंका रॉय
  • 10/10

राहुल अक्सर ही प्रियंका के साथ की फोटोज शेयर करते रहते हैं. दोनों भाई-बहन में खूब प्यार है. हाल ही में दोनों ने महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी.

 

(Photo Credits: Rahul Roy Instagram)

Advertisement
Advertisement