scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Ayushmann Khurrana की Anek से असमी एक्ट्रेस की बॉलीवुड में एंट्री, कटरीना से है कनेक्शन

Andrea Kevichusa
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म पॉलिटिकल एक्शन  थ्रिलर है. मूवी नॉर्थ ईस्ट इंडिया पर सेट है. आयुष्मान खुराना के साथ इस फिल्म में असमी एक्ट्रेस Andrea Kevichusa नजर आएंगी. अनेक से वे बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.  इस रिपोर्ट में जानते हैं कौन हैं Andrea Kevichusa?

Andrea Kevichusa
  • 2/8

Andrea Kevichusa इंडियन मॉडल हैं. वे नागालैंड से हैं. नागालैंड के कोहिमा में 18 फरवरी 2001 को जन्मीं Andrea की क्यूटनेस पर फैंस फिदा रहते हैं. Andrea Kevichusa के स्टाइल, फैशन स्टेटमेंट को देख लोग वाह  ही कहते हैं.

Andrea Kevichusa
  • 3/8

Andrea Kevichusa ने 15 साल की उम्र में अपना करियर शुरू कर किया था. उन्होंने 2016 में मॉडलिंग शुरू की थी. Andrea Kevichusa ने कई फैशन डिजाइनर्स के साथ काम किया है, जिनमें सब्यासाची मुखर्जी भी शामिल हैं.

Advertisement
Andrea Kevichusa
  • 4/8


Andrea Kevichusa बॉलीवुड की ग्लैम गर्ल कटरीना कैफ संग भी काम कर चुकी हैं.  कटरीना  के साथ Andrea Kevichusa कॉस्मेटिक लाइन Kay ब्यूटी के ऐड में नजर आई थीं. 

Andrea Kevichusa
  • 5/8

Andrea Kevichusa जब स्कूल में थीं तब मुंबई की मॉडलिंग एजेंसी के साथ पार्ट टाइम मॉडल थीं. Andrea Kevichusa अपने शुरूआती मॉडलिंग दिनों में कोहिमा के NAJ Cosfest 2016 में नजर आईं.

Andrea Kevichusa
  • 6/8

Andrea Kevichusa सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टा पर 42.7K फॉलोअर्स हैं. Andrea काफी खूबसूरत हैं. उनकी हर तस्वीर पर फैंस फिदा रहते हैं. Andrea Kevichusa की तस्वीरों पर फैंस कमेंट करना नहीं भूलते.

Andrea Kevichusa
  • 7/8


Andrea Kevichusa अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. Andrea फिल्म अनेक में नॉर्थ  ईस्ट इंडियन बॉक्सर का रोल  प्ले  करती दिखेंगी. Andrea Kevichusa फिल्म अनेक को प्रमोट करते हुए कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में नजर आई हैं.

Andrea Kevichusa
  • 8/8

Andrea Kevichusa फिल्म अनेक के ट्रेलर में इंप्रेसिव लगी हैं. देखना होगा फिल्म रिलीज के बाद Andrea Kevichusa क्या धमाल मचाती हैं.


Photos: Andrea Kevichusa instagram

Advertisement
Advertisement