राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी की धूम है. कटरीना कैफ और विक्की कौशल की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज चल रही हैं. 8 दिसंबर को कटरीना की हल्दी और संगीत का फंक्शन है. इससे पहले 7 दिसंबर को एक्ट्रेस के हाथों में उनके प्यार विक्की कौशल के नाम की मेहंदी रची.
(कटरीना के साथ वीना नागदा, ये पुरानी तस्वीर फिल्म के सेट की है. वीना ने ही कटरीना को शादी की मेहंदी लगाई है)
कटरीना कैफ की मेहंदी सोजत से मंगाई गई थी. जब मेहंदी इतनी खास हो तो उसे लगाने वाली भी उतनी ही स्पेशल होनी चाहिए. खबरों के मुताबिक, कटरीना कैफ के खूबसूरत हाथों में सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा जिन्हें बॉलीवुड की मेहंदी क्वीन भी कहा जाता है, उन्होंने एक्ट्रेस को मेहंदी लगाई.
कटरीना कैफ के इंस्टा फैनक्लब पर आपने एक फोटो जरूर देखी होगी. जिसमें वीना नागदा एक्ट्रेस को मेहंदी लगा रही हैं. ये वायरल फोटो फिल्म हमको दीवाना कर गए के सेट की है. किसे पता था सालों पहले सेट पर जिनसे कटरीना ने मेहंदी लगाई, वो वीना नागदा कटरीना के बिग डे पर उनके हाथों में मेहंदी लगाएंगी.
वीना नागदा की बात करें तो उनकी लोकप्रियता के चर्चे कहां से शुरू करें और कहां खत्म. उस बॉलीवुड हस्ती के बारे में खोजना मुश्किल है जिसे वीना नागदा ने मेहंदी ना लगाई हो. वो अमूमन हर एक्ट्रेस के हाथों पर मेहंदी लगा चुकी हैं.
ज्यादातर फीमेल एक्ट्रेसेज अपनी शादी की मेहंदी उन्हीं से लगवाती हैं. वीना नागदा बॉलीवुड गलियारों का जाना माना नाम हैं. वीना दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, करीना कपूर से लेकर आलिया भट्ट, अनन्या पांडे को तक मेहंदी लगा चुकी हैं.
वीना नागदा की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि सोनम कपूर ने कांस फेस्टिवल अटेंड करने से पहले उनकी मदद ली थी. खबरों के मुताबिक, सोनम ने कांस फेस्टिवल के रेड कारपेट पर जाने से पहले खास तौर पर मेहंदी लगवाई थी.
वीना नागदा की पहुंच सिर्फ बॉलीवुड हस्तियों के बीच ही नहीं है. वीना टीवी और हॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी काफी फेमस हैं. वीना नागदा के डिजाइन्स सेलेब्स को बेहतरीन लगते हैं. इसलिए उन्हें मेहंदी आर्टिस्ट की जरूरत पड़ने पर वीना का ही नाम याद आता है.
वीना के इंस्टा प्रोफाइल को देखने पर मालूम पड़ता है कि वो सेलेब्स के बीच कितनी फेमस हैं. वीना की इंस्टा पर कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज संग तस्वीरें पोस्ट हैं. वीना नागदा अंबानी परिवार को भी अपने काम से इंप्रेस कर चुकी हैं. इंस्टा पर वीना की श्लोका मेहता और ईशा अंबानी संग तस्वीरें हैं.