पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत ने सबको बड़ा झटका दिया है. दीप के निधन से उनके दोस्तों और परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. हादसे के वक्त गाड़ी में दीप के अलावा उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय भी मौजूद थीं. रीना भी दीप की तरह ही पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. आइए रीना के बारे में विस्तार से जानें.
रीना राय पंजाबी एक्ट्रेस हैं. ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी रीना ने कई ब्यूटी पेजेंट्स में हिस्सा लिया है. 2014 में रीना मिस साउथ एशिया का खिताब जीत चुकी हैं. उन्होंने दीप सिद्धू के साल 2018 में रिलीज पंजाबी फिल्म रंग पंजाब में काम किया था. यही वो फिल्म थी जिससे रीना को पहचान मिली. उनके अभिनय को भी लोगों की सराहना मिली थी.
दीप और रीना की जोड़ी पंजाब की हिट जोड़ी मानी जाती थी. दोनों की एक और फिल्म अभी आने वाली है. इस फिल्म का नाम है देसी. लेकिन बदकिस्मती कि इस फिल्म को देखने के लिए अब दीप इस दुनिया में नहीं रहे.
रीना को शोबिज की दुनिया में आए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है लेकिन सोशल मीडिया पर वे खासी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 13 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. उनकी खूबसूरती की चर्चा और दीप संग उनका रिलेशन अक्सर सुर्खियों में बना रहता था.
दीप सिद्धू किसान आंदोलन के वक्त लाइमलाइट में आए थे. 26 जनवरी 2021 को लाल किला में हुए हिंसा का दीप को मुख्य आरोपी बताया गया था. इस मामले में उन्होंने सलाखों के पीछे सजा भी काटी और कुछ समय बाद जमानत पर बाहर निकल गए. लाल किला हिंसा में सजा काटने से पहले दीप कई दिनों तक फरार थे. दीप को गिरफ्तारी से बचाने में रीना का नाम भी शामिल था.
वैलेंटाइन्स डे पर दीप और रीना ने एक-दूसरे के साथ खूबसूरत पल बिताया था. अपने प्यार दीप के लिए रीना अमेरिका से आई थीं. उन्होंने दीप के साथ फोटो शेयर की थी. लेकिन किसे पता था कि ये दोनों की साथ में आखिरी तस्वीर होगी. हादसे में दीप की मौत के बाद अब रीना अकेली रह गई हैं.
दीप सिद्धू भी रीना से बेइंतहा प्यार करते थे. दीप ने 1 मई 2021 को रीना के लिए एक रोमांटिक और दिल को छू लेने वाला पोस्ट लिखा था. दीप ने अपनी इस पोस्ट में रीना के लिए खुलकर अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था और मुश्किल वक्त में उनका साथ देने के लिए उन्हें शुक्रिया भी किया था.
दीप ने लिखा था- आप तब मेरे साथ खड़ी रहीं, जब पूरी दुनिया मेरे खिलाफ थी. मुझे प्रोटेक्ट किया, मुझे इज्जत दी, मुझे स्ट्रेंथ दी. मेरी चीजों और आजादी के लिए दुआएं की. लेकिन मेरे दिल और आत्मा को वो बात छू गई जब आपने अपनी जिंदगी को मेरे लिए रोक दिया. आपका मेरे साथ होना बहुत मायने रखता है. आपके प्यार और सपोर्ट को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. आप मेरे शब्दों से परे हैं और आप जैसी इंसान को मेरी जिंदगी में पाकर मैं बहुत ब्लेस्ड महसूस करता हूं. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं आपसे प्यार करता हूं.
दोनों का यह साथ शायद इतना ही था. कभी फैंस के लिए परफेक्ट जोड़ी लगने वाली यह जोड़ी अब टूट गई है. दीप के मौत के बाद रीना अकेली हो चुकी हैं. एक्सीडेंट के बाद रीना को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.