बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेज में शुमार दिशा पाटनी की ग्लैमरस अदाओं का जादू तो आप देख ही चुके हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर दिशा अपने क्रेजी लुक्स से फैंस को घायल करती हैं. दिशा की ग्लैम फोटोज के अलावा उनकी लव लाइफ की भी खूब चर्चा रहती है. दिशा कभी टाइगर श्रॉफ संग रिश्ते में थीं. इन दिनों दिशा को एक हैंडसम हंक संग अक्सर स्पॉट किया जाता है.
पहले दिशा के साथ सिर्फ टाइगर श्रॉफ ही नजर आते थे. अब टाइगर को छोड़ दिशा पाटनी मिस्ट्री मैन संग नजर आती हैं. इस मिस्ट्री मैन का नाम है एलेक्जेंडर एलेक्स (Aleksandar Alex Ilic). एलेक्जेंडर जितने दिखने में डैशिंग हैं उतने ही फिटनेस फ्रीक भी हैं. इस रिपोर्ट में जानते हैं एलेक्जेंडर के बारे में.
दिशा पाटनी के इंस्टा अकाउंट पर आपको उनकी एलेक्जेंडर संग कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी. एलेक्जेंडर दिशा के जिम बडी (Buddy) हैं. दोनों साथ में वर्कआउट करते हैं. एलेक्जेंडर जिम ट्रेनर भी हैं. सर्बिया के रहने वाले एलेक्जेंडर कमाल के एक्टर भी हैं. फिलहाल एलेक्जेंडर मुंबई में रहते हैं.
एलेक्जेंडर ने वेब सीरीज Chameleon में काम किया है. एक्टिंग से ज्यादा एलेक्जेंडर अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. एलेक्जेंडर के इंस्टा प्रोफाइल पर आपको उनकी दिशा पाटनी संग कई तस्वीरें देखने को मिलेंगी. इंस्टा पर एलेक्जेंडर के 110K फॉलोअर्स हैं.
22 नवंबर 2022 को कार्तिक आर्यन के बर्थडे बैश में दिशा और एलेक्जेंडर को साथ में देखा गया. एलेक्जेंडर का पूरा फोकस अपनी फिटनेस पर है. वे और दिशा शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं. अब दिशा और एलेक्जेंडर के बीच सिर्फ दोस्ती है या कुछ और, इसका जवाब मिलना बाकी है.
वैसे एलेक्जेंडर एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा संग भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दिशा, कृष्णा और एलेक्जेंडर की एक फोटो है, जिसमें तीनों कैमरा के सामने परफेक्ट पोज देते नजर आए. दिशा और कृष्णा अच्छी दोस्त हैं.
एलेक्जेंडर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. दिशा पाटनी के अलावा वे क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक संग भी एलेक्जेंडर अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों की साथ में तस्वीरें वायरल हैं.