scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मशहूर एक्टर यूसुफ खान के बेटे हैं फराज, रानी मुखर्जी संग किया लीड रोल

फराज खान
  • 1/9

बॉलीवुड एक्टर फराज खान बेंगलुरू के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. हालांकि आर्थिक तंगी से जूझ रहा उनका परिवार फराज के इलाज का खर्च नहीं उठा पा रहा है और इसीलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फंड रेजर प्रोग्राम शुरू किया है. हालांकि ज्यादातर लोग शायद ही फराज को नाम या चेहरे से पहचान पा रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन हैं फराज खान जिनकी एक वक्त पर कमाल की फैन फॉलोइंग थी.

फराज खान
  • 2/9

27 मई 1960 को जन्मे फराज, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता यूसुफ खान के बेटे हैं. 90 के दशक में फराज ने कुछ कमाल की फिल्मों में काम किया.

फराज खान
  • 3/9

फराज की फिल्मों की बात करें तो वह फरेब, पृथ्वी, लव स्टोरी 98, मेहंदी, दुल्हन बनूं मैं तेरी, दिल ने फिर याद किया, और चांद बुझ गया जैसी फिल्मों में नजर आए थे.

Advertisement
फराज खान
  • 4/9

विकीपीडिया पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक फराज को 1989 की ब्लॉकबस्टर हिट रही फिल्म मैंने प्यार किया के लिए साइन किया गया था. इस फिल्म से फराज अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले थे.

फराज खान
  • 5/9

हालांकि किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. फिल्म की शूटिंग से पहले फराज गंभीर रूप से बीमार पड़ गए. लिहाजा मेकर्स ने ये रोल सलीम खान के बेटे सलमान खान को दे दिया.

फराज खान
  • 6/9

सलमान खान के करियर को ये फिल्म जबरदस्त किकस्टार्ट देने में कामयाब रही और उसके बाद की कहानी तो सभी को मालूम हो. बता दें कि फराज की तबीयत इन दिनों ज्यादा ही खराब है.

फराज खान
  • 7/9

उन्हें दिमागी संक्रमण के अलावा निमोनिया भी हुआ है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर पूजा भट्ट ने भी एक ट्वीट करके लोगों से फराज की मदद करने की अपील की है.

फराज खान
  • 8/9

फिल्मों अलावा फराज कई टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं. श्श्श.. कोई है और रात होने को है जैसे हॉरर शोज के कई सीजन फराज ने होस्ट किए थे. इसके अलावा उन्होंने नीली आंखें और अचानक 37 साल बाद जैसे शोज में काम किया था.

फराज खान
  • 9/9

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement
Advertisement