scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन हैं अनिल कपूर के होने वाले दामाद करण बूलानी? रिया कपूर से कर रहे शादी

करण बूलानी
  • 1/10

अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर आज अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी से शादी करने जा रही हैं. खबर है कि दोनों अनिल के जुहू स्थित घर में इंटिमेट सेरेमनी में शादी करेंगे. इस शादी में दोनों के परिवार के अलावा करीबी दोस्त शामिल होंगे. 
 

करण बूलानी
  • 2/10

करण बूलानी और रिया कपूर पिछले 13 सालों से रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को नहीं छुपाया है. सोशल मीडिया पर करण और रिया साथ कई कई तस्वीरें शेयर कर चुके हैं. साथ ही दोनों अपने प्यार का इजहार भी खुलकर करते आए हैं. लेकिन आखिर करण बूलानी हैं कौन?
 

करण बूलानी
  • 3/10

करण बूलानी का जन्म 1982 में हुआ था, वह एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. करण ने अपने करियर की शुरुआत एडवरटाइजिंग से की थी. 22 साल की उम्र तक करण ने 500 से ज्यादा विज्ञापनों का निर्माण कर लिया था. इनकी शूटिंग उन्होंने 38 देशों में की थी. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया की बॉन्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए चले गए थे. 
 

Advertisement
करण बूलानी
  • 4/10

ऑस्ट्रेलिया की बॉन्ड यूनिवर्सिटी से करण ने फिल्म और टेलीविजन में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने La fourchette नाम की एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी, जिसे कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया गया. इस फिल्म ने न्यूयॉर्क शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी जीता था. 
 

करण बूलानी
  • 5/10

भारत वापस आने के बाद करण बूलानी ने विज्ञापनों का निर्देशन शुरू किया. इसके अलावा उन्होंने डॉक्यूमेंट्री भी बनाईं. करण बूलानी, गूगल, मास्टरकार्ड, नाइकी, पेप्सी, लॉरिअल जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर चुके हैं और 60 से ज्यादा विज्ञापन बना चुके हैं. 
 

करण बूलानी
  • 6/10

इसके अलावा उन्होंने 2 फीचर लेंथ डॉक्यूमेंट्री भी बनाई हैं. उनकी डेब्यू फीचर That Healing Feeling ने कई फिल्म फेस्टिवल में टूर किया और भारतीय डॉक्यूमेंट्री फ्रेटर्निटी में करण को पहचान दिलाई. इतना ही नहीं 27 साल की उम्र तक वह Indian Documentary Producers Association के एग्जीक्यूटिव बोर्ड के सबसे यंग मेंबर बन गए थे. 
 

करण बूलानी
  • 7/10

साल 2016 में करण बूलानी ने अनिल कपूर की टीवी सीरीज 24 का निर्देशन किया था. इस सीरीज के 12 एपिसोड्स को उन्होंने बनाया था. यह आगे चलकर भारत का सबसे बड़ा टीवी शो बना था, जिसके चर्चे दूर-दूर तक हुए.  
 

करण बूलानी
  • 8/10

2018 में करण ने लेखक अरविन्द अडिगा की किताब सिलेक्शन डे पर सीरीज बनाई थी. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज के पहले पूरे सीजन को करण ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. 
 

करण बूलानी
  • 9/10

करण बूलानी गर्लफ्रेंड रिया कपूर के साथ भी काम कर चुके हैं. उन्होंने फिल्म आयशा में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. इस फिल्म की प्रोड्यूसर रिया कपूर थीं. इसके अलावा करण फिल्म वेक अप सिड में भी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं. 
 

Advertisement
करण बूलानी
  • 10/10

रिया कपूर के परिवार संग करण बूलानी की अच्छी बॉन्डिंग है. वह ना ही अनिल कपूर और उनके परिवार की इज्जत करते हैं बल्कि सभी के साथ अच्छी दोस्ती भी रखते हैं. कपूर परिवार की फैमिली आउटिंग्स में करण बूलानी को अक्सर देखा गया है. 

फोटो सोर्स: करण बूलानी ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement