scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन है Khesari Lal Yadav के Do Ghoont गाने की एक्ट्रेस, दिल थाम कर देखें PHOTOS

खेसारी लाल यादव, नम्रता मल्ला
  • 1/8

खेसारी लाल यादव का कोई गाना रिलीज हो और उसकी चर्चा न हो, ऐसा हो सकता है भला? इसका जवाब ना में ही मिलेगा. खेसारी लाल यादव इन दिनों अपने नये गाने 'दो घूंट' को लेकर चर्चा में हैं.

खेसारी लाल यादव, नम्रता मल्ला
  • 2/8

खेसारी लाल का न्यू सॉन्ग 'दो घूंट' रिलीज होते ही फैंस के बीच हिट हो चुका है. म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल के साथ उनकी खूबसूरत एक्ट्रेस की भी चर्चा हो रही है. चलिये हैं जानते हैं कौन है वो तूफानी एक्ट्रेस, जिसने इंटरनेट पर हल्ला कर रखा है.  

नम्रता मल्ला
  • 3/8

'दो घूंट' में गाने खेसारी लाल के साथ नजर आ रही एक्ट्रेस का नाम नम्रता मल्ला है. म्यूजिक वीडियो में फैंस को खेसारी और उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. 

Advertisement
नम्रता मल्ला
  • 4/8

गाने में नम्रता मल्ला अपनी दिलकश अदाओं से महफिल लूटती दिखीं. इसलिये ये गाना चंद ही दिनों में 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज क्रॉस कर चुका है. कमाल की बात ये है कि ये गाना अब तक यूट्यूब पर 6वें नबंर पर ट्रेंड कर रहा है. 

नम्रता मल्ला
  • 5/8

 नम्रता मल्ला एक फेमस डांसर और मॉडल हैं, जो अपने बेली डांस के लिये काफी पॉपुलर हैं. नम्रता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके वन मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 

नम्रता मल्ला
  • 6/8

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नम्रता ने अधिकतर ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं. नम्रता इतनी टैलेंटेड हैं कि उन्होंने एक टेक में गाने की शूटिंग पूरी कर ली थी. नम्रता की तस्वीरें देख कर शायद ही कोई होगा, जो अपने दिल को धड़कने से रोक पायेगा. 

नम्रता मल्ला
  • 7/8

खेसारी लाल के साथ म्यूजिक वीडियो करके नम्रता ने अपनी अदाओं का जो जलवा दिखाया, सच में देख कर मजा ही गया. कई लोगों ने तो उन्हें कोहीनूर तक बता डाला है. 

नम्रता मल्ला
  • 8/8

फैंस के साथ-साथ खेसारी लाल भी नम्रता से काफी प्रभावित दिखे. इसलिये उन्होंने आगे भी नम्रता के साथ काम करने का फैसला लिया. अब देखते हैं कि दोनों अगले किस प्रोजेक्ट में साथ दिखाई देते हैं. 

PHOTOS: Namrata Malla Zenith Instagram

Advertisement
Advertisement