राजकुमार राव जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से शादी करने जा रहे हैं. 13 नवंबर को दोनों की शादी होने वाली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पत्रलेखा कौन हैं? अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं.
पत्रलेखा, बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. पत्रलेखा ने फिल्म 'सिटी लाइट्स' से अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म में राजकुमार राव उनके साथ थे. इस फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया था.
पत्रलेखा का जन्म मेघालय के शिलॉन्ग में 20 फरवरी 1989 को हुआ था. उनके पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. उनकी मां Papri Paul एक गृहिणी हैं. पत्रलेखा के दो बहन-भाई हैं. बहन का नाम पर्णलेखा है और भाई का अग्निश पॉल है.
पत्रलेखा ने द असम वैली नाम के बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई की थी. इसके बाद बैंगलुरु के बिशप कॉटन गर्ल्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की. पत्रलेखा के पिता चाहते थे कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनें, लेकिन उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी थी.
पत्रलेखा ने H.R. College of Commerce and Economics में पढ़ाई करते हुए ब्लैकबेरी और टाटा डोकोमो जैसे ब्रांड्स के लिए विज्ञापनों में काम किया था. इसके बाद उन्हें फिल्मों में काम मिलना शुरू हुआ.
पत्रलेखा ने सिटी लाइट्स के अलावा लव गेम्स, नानू की जानू जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज 'बोस: डेड/अलाइव', 'चियर्स', 'बदनाम गली', 'फोर्बिडन लव', 'मैं हीरो बोल रहा हूं' में भी काम किया हुआ है.
राजकुमार राव से पत्रलेखा की मुलाकात 2010 में फिल्म 'सीटी लाइट्स' के दौरान हुई थी. शुरुआत में राजकुमार को पत्रलेखा बिल्कुल पसंद नहीं करती थीं. हालांकि दोनों की बातचीत शुरू होने के बाद उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं.
अब दोनों शादी करने वाले हैं. पत्रलेखा की बहन पर्णलेखा ने राजकुमार से उनकी शादी की खबर की पुष्टि कर दी है. दोनों की शादी 13 नवंबर को होने जा रही है. खबर है कि पत्रलेखा अपनी शादी पर सब्यसाची का बनाया आउटफिट पहनेंगी.