सोनी लिव की नई सीरीज डॉक्टर अरोड़ा स्ट्रीम होते ही धमाल मचा रही है. ये सीरीज सेक्स समस्याओं को लेकर बने टैबू को तोड़ती है. सीरीज में नजर आए लगभग सभी सितारों का काम बेहतरीन है. मगर एक किरदार ऐसा है जो सीरीज खत्म होने के बाद भी आपको याद रह जाता है. वो रोल है फिरंगी बाबा का.
सीरीज में फिरंगी बाबा का रोल जाने माने एक्टर राज अर्जुन ने प्ले किया है. वे हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि मलयालम, तमिल, तेलुगू सिनेमा में भी काम कर चुके हैं. हर रोल ऐसा करते हैं कि उसी में ढल जाते हैं. डॉक्टर अरोड़ा में अपने काम से उन्होंने सरप्राइज किया है.
ट्रेलर में जब राज अर्जुन के किरदार की झलक नहीं दिखी तो बातें बनने लगी थीं. अब सीरीज देखने के बाद मालूम पड़ता है क्यों उनके रोल को सीक्रेट रखा गया. फिरंगी बाबा के रोल में उनकी एक्टिंग, लुक, डायलॉग डिलवरी सब परफेक्ट है.
फिरंगी बाबा का किरदार काफी मजेदार है. वो फनी है. उसके ऊपर सोने पे सुहागा है एक्टर का फिरंग एक्सेंट में हिंदी बोलना. फिरंगी बाबा बने राज अर्जुन ने सीरीज में न्यूड सीन दिया है. वो भी 1-2 सेकंड का नहीं. उनका लंबा चौड़ा न्यूड सीन दिखाया गया है.
अब बताते हैं स्टोरीलाइन के बारे में, जानते हैं ऐसा क्या हुआ जो एक्टर को न्यूड होना पड़ा. फिरंगी बाबा एक आश्रम चलाता हैं. जहां उसकी सैकड़ों महिला भक्त हैं. सबकी बाबा से पर्सनल मीटिंग की डिमांड है. अब इन सभी महिला भक्तों की डिमांड पूरी करते करते फिरंगी बाबा दर्द में है.
इस दर्द की वजह से उसे सेक्सोलॉजिस्ट से मिलने की जरूरत पड़ती है. लेकिन फेमस चेहरा होने की वजह से वो सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर अरोड़ा से चोरी छुपे रेलवे स्टेशन पर मिलता है. बस यही बड़ी भूल हो जाती है.
डॉक्टर स्टेशन पर कहीं छुपते झुपाते पेशेंट फिरंगी बाबा का फिजीकल चेअकअप करता है , तभी वहां लोगों की भीड़ आ जाती है. भीड़ फिरंगा बाबी के कपड़े छीन लेती है. फिरंगी बाबा नग्न अवस्था में भागता है. पहचान छुपाने के लिए बाबा अपना मुंह कपड़े से लपेट लेता है.
नग्न फिरंगी बाबा पूरे रेलवे स्टेशन पर खुद को बचाने के लिए भागता है. फिर रिक्शा चुराकर अपने आश्रम पहुंचता है. वहां उसके असिस्टेंट नग्न फिरंगी बाबा को रेसक्यू करते हैं. शो में राज अर्जुन ने शानदार काम किया है. उनके न्यूड सीन्स ने फैंस को एक बार के लिए सरप्राइज कर दिया.
राज अर्जुन की बात करें तो वे ब्लैक फ्राइडे, रईस, सीक्रेट सुपरस्टार, शेरशाह, थलाइवी, लव हॉस्टल जैसी मूवीज में दिखे हैं. वे टीवी पर साईं बाबा का रोल भी निभा चुके हैं.अपने शानदार काम के लिए वे कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम कर चुके हैं.
Photos: Raj Arjun Insgtagram