सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म अंतिम इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में सलमान और आयुष शर्मा अहम किरदार निभाएंगे. उनके साथ इस फिल्म में प्रज्ञा प्रज्ञा जायसवाल नजर आएंगी.
प्रज्ञा प्रज्ञा जायसवाल दक्षिण भारत की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक हैं. इस फिल्म में वे सलमान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. प्रज्ञा प्रज्ञा जायसवाल ने कई तेलुगू हिट फिल्म में अहम किरदार निभाया है. बता दें उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है.
प्रज्ञा ने 2014 में 'विराट्टू आई डेगा' से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट तेलुगू फिल्मों में काम किया है. इस लिस्ट में मिर्ची बॉय, फेंस, गुंट्रोडु, नक्षत्रम, जया जानकी नायक जैसी फिल्में शामिल हैं.
प्रज्ञा ने निशांत दहिया के साथ फिल्म टीटू एमबीए से बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. प्रज्ञा ने इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया था.
बताया गया है कि प्रज्ञा पिछले कई दिनों से अंतिम की पूरी स्टारकास्ट के साथ गुप्त तरीके से शूटिंग कर रही थीं और महाभलेश्वर के शेड्यूल का हिस्सा भी थीं.
प्रज्ञा जायसवाल एक और दक्षिण भारतीय फिल्म में नजर आएंगी. जिसमें वे नंदमुरी बालकृष्ण के साथ अहम किरदार में दिखाई देंगी. बता दें प्रज्ञा के फैंस उनकी तस्वीरों पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार देते हैं.
फिल्म अंतिम का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं. इस फिल्म में आयुष शर्मा, सलमान खान के खिलाफ एक गैंगस्टर के रूप में दिखाई देंगे, तो वहीं सलमान पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे.