बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस लिस्ट में फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर का भी नाम शामिल है. दोनों 18 फरवरी को महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से सात फेरे लेंगे.
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो विक्रांत और शीतल की शादी की रस्सों से लेकर सात फेरे लेने तक में केवल परिवार के ही लोग शामिल रहेंगे. बहुत करीबी दोस्त इस फंक्शन का हिस्सा होंगे.
यह काफी इन्टिमेट अफेयर होने वाला है. वर्सोवा वाले घर में वैसे दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज सोमवार को कर ली थी. अब बाकी के रीति-रिवाज करते हुए दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे.
साल 2019 में विक्रांत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को बताया था कि उन्होंने गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर संग सगाई कर ली है. दोनों की एक बहुत ही प्राइवेट रोका सेरेमनी हुई थी.
इसके बाद दोनों ने बताया था कि वह शादी से कुछ समय पहले ही अपने नए घर में शिफ्ट होंगे. शीतल ठाकुर की बात करें तो यह पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं. शीतल और विक्रांत दोनों ही वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' में साथ नजर आ चुके हैं.
शीतल का जन्म 13 नवंबर 1991 में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हुआ था. इस समय वह विक्रांत के साथ मुंबई में रहती हैं. साल 2015 में शीतल ने विक्रांत को डेट करना शुरू किया था.
तभी से दोनों साथ हैं और एक-दूसरे के सुख-दुख का सहारा बने हुए हैं. दोनों के बीच नजदीकियां वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के दौरान ही बढ़ी थीं. चार साल तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2019 में सगाई करने का फैसला लिया था.
साल 2016 में शीतल ने एक पंजाबी फिल्म की थी. इस फिल्म के जरिए उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखने का मौका मिला था. उसके बाद शीतल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
इसके बाद शीतल वेब सीरीज 'अपस्टार्ट्स', 'ब्रिज मोहन अमर रहे' और 'छप्पड़ फाड़ के' में नजर आईं. शीतल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इनकी इंस्टाग्राम पर 408 हजार फॉलोअर्स हैं.
विक्रांत मैसी भी शीतल संग कई फोटोज और पोस्ट्स शेयर करते नजर आते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत मैसी चार फिल्मों में नजर आएंगे, जिनमें 'लव हॉस्टल', 'मुंबईकर', 'फॉरेंसिक' और 'यार जिगरी' शामिल हैं. सोमवार को 'लव हॉस्टल' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म में बॉबी देओल भी नजर आ रहे हैं.