बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर के परिवार पर बड़ा संकट आ गया है. उनके बेटे सिद्धांत कपूर पर ड्रग्स लेने का आरोप है. ड्रग्स टेस्ट में सिद्धांत समेत 6 लोग पॉजिटिव निकले हैं. सिद्धांत को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सिद्धांत के ड्रग्स केस में फंसने के बाद बॉलीवुड गलियारों में हलचल तेज हो गई है. चलिए जानते हैं कौन हैं सिद्धांत कपूर.
सिद्धांत कपूर पेशे से एक्टर हैं. वे कई बॉलीवुड मूवीज में असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुके हैं. सिद्धांत शक्ति कपूर और शिवांगी कपूर के बेटे हैं. उनकी एक बहन है श्रद्धा कपूर. दोनों भाई बहनों के बाद बेशुमार प्यार है. जिसका सबूत सिद्धांत की इंस्टा से मिलता है.
सिद्धांत ने अपना करियर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरू किया था. इनमें भूल भुलैया, भागम भाग, चुप चुपके, ढोल जैसी मूवीज शामिल हैं. साल 2013 में आई क्राइम मूवी शूटआउट एट वडाला से सिद्धांत ने एक्टिंग करियर शुरू किया.
सिद्धांत ने न्यूयॉर्क के Lee Strasberg Theatre and Film Institute से फिल्म मेकिंग और एक्टिंग का कोर्स किया है. एक्टिंग लाइन में आने से पहले सिद्धांत ने बतौर DJ अपना करियर शुरू किया था. बाद में वे करीब दो साल तक डायरेक्टर प्रियदर्शन संग बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करते रहे.
पहले वे सोहम शाह की फिल्म सत्ते पे सत्ता से डेब्यू करने वाले थे. लेकिन ये फिल्म बनते बनते रह गई. इसके बाद सिद्धांत ने साल 2013 में फिल्म शूटआउट एट वडाला से डेब्यू किया. इस फिल्म में सिद्धांत के साथ अनिल कपूर, जॉन अब्राहम और कंगना रनौत नजर आए थे.
सिद्धांत ने अगली, हसीना पारकर, जज्बा, पलटन, यारम, हैलो चार्ली, भूत-पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप, चेहरे जैसी मूवीज में काम किया है. लेकिन कोई भी फिल्म उन्हें सफलता नहीं दिला सकी. ज्यादातर मूवीज में वे साइड रोल में ही दिखे. अपने पिता शक्ति कपूर की तरह वे बड़े एक्टर नहीं बन पाए.
सिद्धांत ने वेब सीरीज भौकाल में भी काम किया है. वे म्यूजिक वीडियो हम हिंदुस्तानी में भी नजर आए हैं. सिद्धांत को अभी भी अपने करियर की हिट मूवी का इंतजार है. वे फिल्मों में तो दिखे लेकिन लाइमलाइट नहीं लूट सके.
सिद्धांत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके 231K फॉलोअर्स हैं. सिद्धांत बेहद हैंडसम दिखते हैं, उनके लुक्स कीलड़कियां कायल रहती हैं. सिद्धांत इंस्टा पर फैमिली संग भी तस्वीरें शेयर किया करते हैं.