जाने माने सिंगर केके अब हमारे बीच नहीं रहे. 31 मई को सिंगर ने अंतिम सांस ली. केके के निधन से म्यूजिक वर्ल्ड और फिल्मी गलियारों में मातम पसरा है. केके के परिवारवालों का और भी बुरा हाल है. केके अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को हमेशा के लिए उदास छोड़ गए हैं.
केके की पत्नी के लिए बचपन के प्यार को खोने का गम किसी बड़े सदमे से कम नहीं है. केके और ज्योति की ड्रीमी लव स्टोरी रिलेशनशिप गोल्स देती है. उनका परफेक्ट रिश्ता और हैप्पिली मैरिड लाइफ किसी को भी इंस्पायर कर सकती है.
केके और उनकी पत्नी ज्योति के बीच अटूट प्यार था. केके को लाइफ में सेटल डाउन करने में उनकी पत्नी ने अहम रोल प्ले किया था. केके की जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला था मुंबई में सेटल होना, जो उनके लिए उनकी पत्नी ने लिया था. इस फैसले की बदौलत केके के सिंगिंग करियर ने उड़ान भरी थी.
ज्योति पेशे से आर्टिस्ट हैं. उनकी एक बेवसाइट है जिसमें उनकी अद्भुत क्रिएशन को आप देख सकते हैं. ज्योति की पेंटिग्स काफी पसंद की जाती हैं. अपनी सोच को कलरफुल रंगों से कैनवस पर पेंट कर बताने में वे माहिर हैं, उनकी पेंटिग्स रियलिज्म को रिफलेक्ट करती है.
खास बात ये है कि ज्योति ने पेंटिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. पहले पेंटिंग उनका शौक था. जो बाद में उनका पैशन और करियर बन गया. ज्योति साउथ इंडियन हैं. उनके पेरेंट्स केरल से हैं. ज्योति का जन्म नई दिल्ली में 1967 को हुआ था.
ज्योति केके की बचपन की स्वीटहार्ट थीं. दोनों छठी क्लास में पहली बार मिले थे. तभी से दोनों साथ थे. दोस्ती, प्यार के रिश्ते के बाद उन्होंने 1991 में शादी की थी. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं, नकुल कृष्णा कुन्नथ और तमारा कुन्नथ.
केके की तरह उनके दोनों बच्चे भी म्यूजिक में हैं. केके के बेटे नकुल ने पिता की एलबम हमसफर में एक गाना गाया था. इस गाने का नाम मस्ती था. सिंगर की बेटी तमारा भी गाने की शौकीन हैं. वे इंस्टा पर अपने सिंगिंग वीडियोज शेयर करती रहती हैं.