बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई के हाथ में है. सीबीआई इस मामले की पड़ताल तेजी से आगे बढ़ा रहा है. अब तक सिद्धार्थ पीठानी, नीरज और सुशांत के कुक से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. लेकिन क्यों अब तक रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन नहीं किया गया है ये सवाल लगातार फैन्स के जहन में घूम रहा है. ग्राउंड जीरो से शम्स ताहिर खान इसी सवाल का जवाब दे रहे हैं.
क्यों रिया चक्रवर्ती से पूछताछ नहीं हो रही है? जबकि अगर FIR को पढ़ें और सुशांत की तरफ से लगाए गए आरोपों को देखें तो 15 करोड़ का मामला है."
"सुसाइड के लिए उकसाने का मामला है लेकिन 8 से 14 जून तक रिया साथ में थी नहीं. तो सीबीआई पहले अहम विटनेस से पूछताछ करने के बाद, पहले कल वो कोटक महेंद्रा बैंक गई."
"आज भी सीए से बात हो रही है, कल भी एक पुराने अकाउंटेंट थे उनसे बात हुई. ये फाइनेंशियल एंगल से पूछताछ इसलिए हो रही है ताकि वो ये स्टैबलिश कर सें कि क्या वाकई पैसे का हेर फेर है."
उन्होंने बताया, "क्योंकि रिया पर अगर सबसे ज्यादा किसी तरह से फंसने के चांस हैं तो वह पैसे या गलत तरीके सेे उन्होंने कुछ किया है तो वहां पर वो फंसेंगी. सीबीआई इसीलिए पहले फाइनेंशियल एंगल देखना चाहती है."
उसके बाद वो रिया को सामने लाएगी और पूछताछ करेगी. क्योंकि संभावना इस बात की है कि यदि पूरी तहकीकात किए बिना रिया को समन किया गया तो संभावना इस बात की है कि वो बातों को घुमा जाएंगी. अब तक किए गए सभी इंटेरोगेशन सीधे रिया तक पहुंच रहे हैं इसलिए सीबीआई पहले तसल्ली से जांच कर हर पहलू खंगाल लेना चाहती है.