scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

BB15 में बने सलमान के फेवरेट, अब TV पर 'नागराज' बनकर Simba Nagpal जीत पाएंगे फैंस के दिल?

सिम्बा नागपाल
  • 1/8

MTV के एक डेटिंग रियलिटी शो निकलकर कलर्स जैसे बड़े चैनल का लीड हीरो बनना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. लेकिन हैंडसम हंक सिम्बा नागपाल ने अपनी मेहनत और डेडीकेशन से ये मुमकिन कर दिखाया है. सिम्बा नागपाल ने बहुत ही कम समय में एक बड़ी पहचान और फैन फॉलोइंग बना ली है. सिम्बा अब कलर्स के फेस के तौर पर जाने जाते हैं. 
 

सिम्बा नागपाल
  • 2/8

सिम्बा नागपाल टीवी के सबसे बड़े शो नागिन 6 में लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे. इस बात का खुलासा खुद शो की लीड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश करती हुई नजर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर तेजस्वी का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वो सिम्बा से पूछती हैं- क्या तेरा रिवील हो गया कि तू शो कर रहा है? इसपर सिम्बा कहते हैं- हां पता नहीं फैंस को कैसे पता चल गया, लेकिन मैंने किसी को कुछ नहीं बोला है.  

 

 

 

सिम्बा नागपाल
  • 3/8

इसके अलावा सिम्बा वीडियो में करण की खिंचाई करते हुए उनसे कहते हैं कि वो शो में तेजस्वी संग खूब रोमांस करने वाले हैं. सिम्बा, करण और तेजस्वी की बातों से ये साफ हो गया है कि नागिन 6 में फैंस को तेजस्वी संग सिम्बा नागपाल की पेयरिंग दिखने वाली है. 
 

Advertisement
सिम्बा नागपाल
  • 4/8

लेकिन क्या आप जानते हैं कि नागिन 6 सिम्बा का कलर्स के साथ तीसरा शो होगा. सिम्बा सबसे पहले कलर्स के पॉपुलर शो 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे. इस शो में सिम्बा के गुड लुक्स और शानदार पर्सनैलिटी ने फैंस को काफी इंप्रेस किया था. शो में सिम्बा की बढ़ती पॉपुलैरिटी देखते हुए उन्हें कलर्स ने अपने सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 15 में ले लिया था. 
 

सिम्बा नागपाल
  • 5/8

बिग बॉस 15 में सिम्बा नागपाल की जर्नी ज्यादा बड़ी तो नहीं रही, लेकिन अपनी सच्चाई और साफ दिल से सिम्बा ने छोटी जर्नी में ही फैंस के दिलों में खास जगह बना ली. सिम्बा सलमान खान के भी सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट बन गए थे. सलमान खान हर वीकेंड का वार एपिसोड में सिम्बा को अच्छा परफॉर्म करने के लिए मोटिवेट करते थे. सलमान कई बार सिम्बा की गलतियों पर भी उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आए हैं. शो से सिम्बा को एलिमिनेट करने के लिए वोट करने पर सलमान ने प्रतीक सहजपाल तक को लताड़ लगा दी थी. 

सिम्बा नागपाल
  • 6/8

कलर्स के दो सबसे बड़े शो 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' और बिग बॉस 15 करने के बाद उन्हें कलर्स का तीसरा सबसे बड़ा शो नागिन 6 मिल गया है. शक्ति और बिग बॉस में तो सिम्बा फैंस के दिल जीतने में कामयाब रहे. लेकिन क्या अब वो नागिन 6 में भी फैंस को इंप्रेस कर पाएंगे या नहीं ये एक बड़ा सवाल है. 

सिम्बा नागपाल
  • 7/8

दरअसल, नागिन 6 में सिम्बा का रोल थोड़ा हटके होने वाला है. इस शो में सिम्बा के डबल रोल में दिखने की खबरें है. कहा जा रहा है कि सिम्बा पॉजिटिव के साथ नेगेटिव रोल में भी नजर आएंगे. ऐसा भी माना जा रहा है कि सिम्बा का शो में सुपरनैचुरल अवतार देखने को मिलेगा. वो शो में नागराज के रोल में दिखेंगे. 

सिम्बा नागपाल
  • 8/8

हीरो जैसे दिखने वाले हैंडसम हंक सिम्बा को नेगेटिव और नागराज के रोल में देखना ऑडियंस के लिए काफी नया और अलग होगा. वहीं, तेजस्वी प्रकाश संग भी सिम्बा पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. दोनों की पेयरिंग भी दर्शकों के लिए काफी फ्रेश है. ऐसे में सिम्बा नागिन 6 में हिट साबित होते हैं या फ्लॉप ये तो शो ऑनएयर होने के बाद ही पता चलेगा. 

 

(फोटो क्रेडिट- सिम्बा नागपाल इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement