scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

31 हजार की शॉर्ट ड्रेस में Ananya Panday ने बिखेरा जलवा, फैंस बोले- Ufff

अनन्या पांडे
  • 1/7

बॉलीवुड की मोस्ट प्रॉमिसिंग और फेवरेट एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपने ग्लैमरस लुक्स को लेकर सुर्खियों में हैं. अनन्या अपनी अपकमिंग फिल्म गहराइयां के प्रमोशन के लिए एक से बढ़कर एक स्टनिंग लुक कैरी कर रही हैं. अनन्या हाल ही में बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंची थीं. 

अनन्या पांडे
  • 2/7

बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में अनन्या ने पिंक और ऑरेंज कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी. एक्ट्रेस ने अब इस लुक में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ स्टनिंग फोटोज शेयर किए हैं. अनन्या इस लुक में किसी फैशन डीवा से कम नहीं लग रही हैं. 

अनन्या पांडे
  • 3/7

अनन्या ने अपनी इस सिजलिंग ड्रेस के साथ ग्लॉसी आईशैडो और ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई है. एक्ट्रेस ने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स के साथ ओपन ही रखा है. शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस में अनन्या का लुक देखते ही बनता है. 

Advertisement
अनन्या पांडे
  • 4/7

एक्ट्रेस की इन फोटोज को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने अनन्या की फोटो पर कमेंट किया- Ufff. एक दूसरे यूजर ने लिखा- nice. 

अनन्या पांडे
  • 5/7

आपको अगर अनन्या की ये ड्रेस पसंद आ रही है तो आप भी इसे अपना बना सकती हैं. अनन्या की ये ड्रेस  The Dolls House ब्रांड की है. वेबसाइट पर इस ड्रेस का नाम ‘Gigi Mini Dress in Sunset’ है और ड्रेस की कीमत  (£310) है, जो इंडिया प्राइज के हिसाब से 31 हजार रुपये है. वेबसाइट पर ये ड्रेस आपको कई अलग-अलग साइज में मिल जाएगी. 
 

अनन्या पांडे
  • 6/7

इससे पहले भी अनन्या के कई लुक्स वायरल हो चुके हैं. अनन्या एक शानदार एक्ट्रेस के साथ अब फैशन डीवा का टैग भी अपने नाम कर रही हैं. फैशन वर्ल्ड में अनन्या काफी एक्टिव हैं और नए-नए लुक्स ट्राई करके फैंस को इंप्रेस कर रही हैं. 

अनन्या पांडे
  • 7/7

अनन्या जल्द ही मल्टीस्टरर फिल्म गहराइयां में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा लीड रोल में हैं. फिल्म 11 फरवरी 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. अब देखने वाली बात होगी कि रिलीज होने के बाद दर्शकों का फिल्म को क्या रिस्पॉन्स मिलता है.  

 

(Photo Credit- @ananyapanday Instagram)

Advertisement
Advertisement