बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म इंडस्ट्री में 11 साल का सफल सफर तय कर लिया है. विक्की डोनर जैसी शानदार फिल्म के जरिए अपना डेब्यू करने वालीं यामी अब सभी की चहेेती बन चुकी हैं.
उन्होंने उरी से लेकर बाला तक, कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया है. उनके इस कमाल के प्रदर्शन का उन्हें बेहतरीन फल मिलता भी दिख रहा है.
यामी गौतम के खाते में इस समय एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरी आठ फिल्में हैं. साल 2021 उन्होंने पूरी तरह अपने नाम कर रखा है. कभी वे आपको शूटिंग में बिजी दिखने वाली हैं तो कभी बड़े पर्दे पर एंटरटेन करती दिख जाएंगी.
खुद यामी ने अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर विस्तार से बताया है. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटव्यू में एक्ट्रेस ने इस बात पर जोर दिया है कि काफी स्ट्रगल के बाद वे इस मुकाम पर पहुंच पाई हैं.
वे कहती हैं- लोग मुझसे पूछते थे कि मैं इतनी चूजी क्यों हूं. अब इंसान चूजी तो तभी हो सकता है अगर उसके पास कई सारे ऑप्शन हो, अगर नहीं होते तो वो एक बार में एक फिल्म करता है. जैसे मैंने की थीं.
यामी की नजरों में विक्की डोनर और काबिल ने उनके करियर को रफ्तार दी जिसकी वजह से वे अब इतनी सारी फिल्मों में काम कर पा रही हैं. वे मानती हैं कि उन्होंने काफी सोच-समझकर हर फिल्म की है और उनको इसका फायदा भी मिला है.
अब नए प्रोजेक्ट्स पर भी यामी ने खुलकर बताया है. वे कहती हैं- भूत पुलिस में मैं एक पुलिस कॉप का रोल प्ले कर रही हूं. ये काफी स्पेशल है क्योंकि हम डॉक्टर किरण बेदी को देखकर ही बड़े हुए हैं.
वहीं यामी A Wednesday के सीक्वल A Thursday में भी नजर आने वाली हैं. फिल्म में वे एक स्कूल टीचर का रोल अदा करने जा रही हैं. यामी इसे अपने करियर की बेस्ट स्क्रिप्ट मानती हैं.
यामी ने ये भी बताया है कि वे क्राइम जर्नलिज्म पर बन रहीं फिल्म में भी अहम रोल निभा रही हैं. उनकी उस अनटाइटल्ड फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध रॉय चौधरी कर रहे हैं.