scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

यामी गौतम की मेहंदी सेरेमनी में बहन सुरीली गौतम ने लुटाया प्यार, वायरल हुआ वीडियो

यामी गौतम
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर से शादी करके अपने फैंस संग फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा सरप्राइज दिया है. यामी और आदित्य की शादी हिमाचल प्रदेश में हुई थी. इस इंटिमेट सेरेमनी में दोनों के परिवार शामिल हुए थे. शादी के ऐलान के बाद से ही यामी गौतम और उनकी बहन सुरीली गौतम तस्वीरें शेयर कर रही हैं. 

यामी गौतम
  • 2/7

अब सुरीली ने यामी गौतम की मेहंदी सेरेमनी से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सुरीली मेहंदी लगवा रही हैं. दोनों बहनें बेहद खुश हैं और एक दूसरे को गाल पर किस कर रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में आपको शाहरुख खान का फेमस गाना मेहंदी लगाकर रखना सुनने को मिलेगा. 

यामी गौतम
  • 3/7

सुरीली गौतम ने इस दिन को सबसे ज्यादा खुशी वाला दिन बताया है. वीडियो में दोनों बहनों का प्यार देखते ही बन रहा है. यामी गौतम ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में येलो कलर का सलवार-सूट पहना था. वहीं सुरीली गौतम ने पिंक कलर का सलवार-सूट पहना था. 

Advertisement
यामी गौतम
  • 4/7

यामी गौतम ने पिछले हफ्ते अपनी शादी का ऐलान किया था. उन्होंने शादी के मंडप में आदित्य धर संग खिंचवाई फोटो को शेयर किया था. यामी गौतम ने कैप्शन में लिखा, 'तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार सीखा है. - रूमी. हमारे परिवार के आशीर्वाद के साथ हमने एक इंटिमेट सेरेमनी में आज शादी कर ली है. प्राइवेट इंसान होने के तौर पर हमने इस लम्हे को अपने परिवारों के साथ सेलिब्रेट किया है. 

यामी गौतम
  • 5/7

यामी गौतम और आदित्य धर की शादी 4 जून को हिमाचल प्रदेश में हुई थी. इस शादी में दोनों के परिवार शामिल हुए थे, जिनकी फोटो शेयर होने के बाद वायरल हुई थी. आदित्य धर ने यामी गौतम के साथ फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में काम किया था. यह फिल्म 2019 में आई थी. फिल्म के हीरो विक्की कौशल थे.

यामी गौतम
  • 6/7

यामी की बहन सुरीली गौतम की बात करें तो वह पंजाबी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. सुरीली गौतम ने 2008 में आए सीरियल मीत मिला दे रब्बा से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. यामी के पिता मुकेश गौतम भी पंजाबी फिल्मों के डायरेक्टर रहे हैं. 

यामी गौतम
  • 7/7

यामी गौतम को पिछली बार फिल्म गिन्नी वेड्स सनी में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी थे. यामी गौतम आगे आने वाले समय में फिल्म भूत पुलिस, दसवीं और अ थर्सडे में नजर आएंगी.

फोटोज: @yamigautam / @s_u_r_i_l_i_e / इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement