scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

यामी गौतम ने शेयर की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें, मुस्कुराहट पर फिदा हुए फैंस

यामी गौतम
  • 1/8

एक्ट्रेस यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर से इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचा ली है. इस बात की खबर खुद यामी और आदित्य ने सोशल मीडिया की मदद से दुनियाभर के फैंस को दी. अब यामी ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं. 

यामी गौतम
  • 2/8

मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों में पीले सूट सलवार में बैठीं यामी गौतम को अपने हाथों में मेहंदी लगवाते और उसे फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है. यामी गौतम इस सेरेमनी में बेहद खुश थीं और उनकी मुस्कुराहट साफ बता रही है कि आदित्य धर के साथ जीवन बिताने के लिए वह बेहद उत्साहित हैं. 

यामी गौतम
  • 3/8

अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यामी गौतम ने फैंस को आशा भरा मैसेज भी दे डाला है. यामी लिखती हैं - ओह प्यारे क्यों परेशान होते हो? जो तुम्हारा है वो एक दिन तुम्हें आ ही मिलेगा.' इन तस्वीरों में यामी को पति आदित्य धर को निहारते हुए भी देखा जा सकता है. 

Advertisement
यामी गौतम
  • 4/8

यामी के मेहंदी वाले हाथों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर छा गई है. मनीष मल्होत्रा, कीर्ति कुल्हारी, वाणी कपूर, निम्रत कौर संग कई बॉलीवुड सेलेब्स ने यामी गौतम को कमेंट कर बधाई दी है. साथ ही उनके लुक और मेहंदी की तारीफ भी हो रही है. 

यामी गौतम
  • 5/8

बता दें कि 4 जून को यामी गौतम और आदित्य धर ने अपनी शादी का ऐलान किया था. दोनों ने शादी के मंडप में खिंचवाई तस्वीर को शेयर कर बताया था कि प्राइवेट इंसान होने के चलते उन्होंने परिवार के आशीर्वाद और मौजूदगी में सात फेरे ले लिए हैं.  

 

यामी गौतम
  • 6/8

यामी और आदित्य के फोटो शेयर करने के बाद दोनों की शादी से इनसाइड फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन फोटोज में यामी को तैयार होते देखा जा सकता है. उनकी बहन सुरीली गौतम और भाई ओजस गौतम भी उनके साथ दिख रहे हैं.

यामी गौतम
  • 7/8

इसके अलावा शादी की रस्मों को निभाते हुए यामी गौतम और आदित्य धर को भी देखा जा सकता है. यामी, दुल्हन के लाल जोड़े में खूबसूरत लग रही हैं और आदित्य उन्हें कॉम्पलिमेंट करते हुए सफेद शेरवानी में हैं. दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. 

यामी गौतम
  • 8/8

मालूम हो कि आदित्य धर और यामी गौतम ने साथ में सुपरहिट फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में काम किया था. आदित्य को इस फिल्म का निर्देशन करने के लिए कई अवॉर्ड्स और देशभर में सराहना भी मिली थी.

Photos: Yami Gautam Instagram

Advertisement
Advertisement