एक्ट्रेस यामी गौतम ने डायरेक्टर आदित्य धर से इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचा ली है. इस बात की खबर खुद यामी और आदित्य ने सोशल मीडिया की मदद से दुनियाभर के फैंस को दी. अब यामी ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं.
मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों में पीले सूट सलवार में बैठीं यामी गौतम को अपने हाथों में मेहंदी लगवाते और उसे फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है. यामी गौतम इस सेरेमनी में बेहद खुश थीं और उनकी मुस्कुराहट साफ बता रही है कि आदित्य धर के साथ जीवन बिताने के लिए वह बेहद उत्साहित हैं.
अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यामी गौतम ने फैंस को आशा भरा मैसेज भी दे डाला है. यामी लिखती हैं - ओह प्यारे क्यों परेशान होते हो? जो तुम्हारा है वो एक दिन तुम्हें आ ही मिलेगा.' इन तस्वीरों में यामी को पति आदित्य धर को निहारते हुए भी देखा जा सकता है.
“O dear one, why worry? What is meant for you will always, always find you. “
— Yami Gautam (@yamigautam) June 5, 2021
- Lalleshwari pic.twitter.com/fsHzQS17sS
यामी के मेहंदी वाले हाथों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर छा गई है. मनीष मल्होत्रा, कीर्ति कुल्हारी, वाणी कपूर, निम्रत कौर संग कई बॉलीवुड सेलेब्स ने यामी गौतम को कमेंट कर बधाई दी है. साथ ही उनके लुक और मेहंदी की तारीफ भी हो रही है.
बता दें कि 4 जून को यामी गौतम और आदित्य धर ने अपनी शादी का ऐलान किया था. दोनों ने शादी के मंडप में खिंचवाई तस्वीर को शेयर कर बताया था कि प्राइवेट इंसान होने के चलते उन्होंने परिवार के आशीर्वाद और मौजूदगी में सात फेरे ले लिए हैं.
यामी और आदित्य के फोटो शेयर करने के बाद दोनों की शादी से इनसाइड फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन फोटोज में यामी को तैयार होते देखा जा सकता है. उनकी बहन सुरीली गौतम और भाई ओजस गौतम भी उनके साथ दिख रहे हैं.
इसके अलावा शादी की रस्मों को निभाते हुए यामी गौतम और आदित्य धर को भी देखा जा सकता है. यामी, दुल्हन के लाल जोड़े में खूबसूरत लग रही हैं और आदित्य उन्हें कॉम्पलिमेंट करते हुए सफेद शेरवानी में हैं. दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं.