scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

नाक में नथ, हाथ में चूड़ा-कलीरें, सामने आई यामी गौतम की शादी से खूबसूरत तस्वीरें

यामी गौतम
  • 1/8

यामी गौतम ने शादी के बाद अपनी वेडिंग सेरेमनी की अनदेखी फोटोज को शेयर करना शुरू किया था. यह सिलसिला अभी भी जारी है और अब यामी गौतम ने कुछ बढ़िया फोटोज को फैंस के साथ शेयर कर दिया है. नई फोटोज में यामी की हल्दी सेरेमनी और शादी से पहले के रीति‍-रिवाजों को देखा जा सकता है. 

यामी गौतम
  • 2/8

यामी गौतम ने एक के बाद एक तीन फोटोज शेयर किया है. इन फोटोज में यामी को बेहद खुशी से खुद को हल्दी लगवाते, कलीरे फ्लॉन्ट करते और लाल जोड़े में मुस्कुराते देखा जा सकता है. हल्दी सेरेमनी की फोटो में यामी की बहन सुरीली उन्हें हल्दी लगा रही हैं. 

यामी गौतम
  • 3/8

अपनी शादी से पहले यामी गौतम लाल जोड़े में सजी बैठी थीं. इस फोटो को देखकर फैंस तो खुश हैं ही, साथ ही बॉलीवुड के सेलेब्स भी यामी गौतम की तारीफ कर रहे हैं. यामी की फोटो पर विक्रांत मैसी ने कमेंट कर लिखा, 'शुद्ध और पवित्र राधे मां.'

Advertisement
यामी गौतम
  • 4/8

बता दें कि इससे पहले यामी गौतम ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर किए थे. इस सेरेमनी में यामी की मेहंदी देखने लायक थी. फोटो में पीले सूट सलवार में बैठीं यामी गौतम, अपने होने वाले पति आदित्य धर को देख रही थीं. 

यामी गौतम
  • 5/8

इसके अलावा एक और फोटो में यामी गौतम को हंसते हुए देखा गया था. फोटोज के कैप्शन में यामी ने लिखा था, 'अरे प्यार चिंता क्यों करता है? जो तेरा है वो तुझे मिल ही जाएगा.' इन फोटोज को भी खूब पसंद किया गया था. 

यामी गौतम
  • 6/8

बात करें यामी गौतम और आदित्य धर की शादी की, तो दोनों ने शुक्रवार को अपनी शादी का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था. दोनों ने बताया था कि परिवारवालों के आशीर्वाद और मौजूदगी के साथ उन्होंने शादी कर ली है. इसके अलावा दोनों ने फैंस का प्यार भी मांगा था.

यामी गौतम
  • 7/8

शादी के ऐलान के बाद यामी गौतम और आदित्य धर की इंटिमेट सेरेमनी से कुछ फोटोज वायरल हुई थीं. इन फोटोज में यामी गौतम को रीती-रिवाज निभाते देखा गया था. फोटो में उनकी बहन सुरीली गौतम और भाई ओजस गौतम भी नजर आए थे. 

 

यामी गौतम
  • 8/8

Photos: Yami Gautam Official Instagram and Fan Page

Advertisement
Advertisement