scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

The Kapil Sharma Show: जब मसूरी की भूतिया जगह में Yami Gautam को हुआ डरावना एहसास, सुनाया किस्सा

यामी गौतम
  • 1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों कई वजहों से चर्चा में हैं. अब कप‍िल शर्मा ने यूट्यूब पर अपने शो द कप‍िल शर्मा शो में भूत पुलिस फिल्म का एक प्रमोशनल वीड‍ियो शेयर किया है. इस वीड‍ियो में यामी गौतम, जैकलीन फर्नांड‍िस और सैफ अली खान ने अपनी फिल्म के बारे में कई किस्से बताए. यामी ने भी शूट‍िंग सेट से एक डरावना अनुभव साझा किया. 

यामी गौतम
  • 2/10

यामी ने बताया कि फिल्म की क्रू और उन्होंने मसूरी के एक खास जगह के बारे में काफी कुछ सुना था. उस जगह के डरावने किस्से आम थे. टीम भी उस जगह रुकने पहुंची. रात में जब यामी अपने कमरे में गई तब उन्होंने सोने से पहले प्रार्थना की 'मैंने हाथ जोड़े और कहा अगर आप सच में कोई हैं तो प्लीज मुझे सोने दीज‍िए, मुझे सुबह बहुत जल्दी उठना है.'

यामी गौतम
  • 3/10

यामी ने बात को जारी रखते हुए बताया कि उनके कमरे में कुछ मोमबत्त‍ियां जली हुई थीं जो कि उनके बेड से दूर थी. लेक‍िन सुबह जब उनका हेयर मेकअप चल रहा था तब उनके बालों में कुछ था. 

Advertisement
यामी गौतम
  • 4/10

यामी कहती हैं- 'जब हेयर स्टाइल‍िस्ट मेरे बाल बना रही थीं तब जैसे जैसे मशीन की गर्मी बालों में पड़ रही थी वैसे वैसे बालों से वैक्स निकल रहा था. मुझे कुछ समझ नहीं आया कि ये मोमबत्ती का वैक्स मेरे बाल में कैसे आया. वो वैक्स 15 दिनों तक नहीं गया.'

यामी गौतम
  • 5/10

यामी की बात से अर्चना पूरन सिंह और बाकी लोग शॉक्ड रह गए. पर फिर यामी ने कहा कि वे लोग वहां 15 दिन तक थे और उन्हें कुछ नहीं हुआ. वे जितने दिन वहां थीं, बहुत आराम से सोई. इसपर अर्चना कहती हैं- वह फ्रेंडली भूत था. 
 

यामी गौतम
  • 6/10

खैर, भूत पुलिस में यामी ने ऐसी लड़की का किरदार निभाया जो आत्मा के वश में है. उन्होंने कुछ समय पहले इस कैरेक्टर में ढलने के लिए अपने मेकअप के बारे में बताया था. यामी ने पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें भूतिया लुक में आने के लिए 3 घंटे लगते थे और सारा मेकअप हटाने के लिए 45 मिनट लगते थे. 

यामी गौतम
  • 7/10

इस दौरान यामी को नेक इंजरी भी हो गई थी. उन्होंने पोस्ट में इसका जिक्र करते हुए कहा 'नेक इंजरी के बावजूद मैं सबकुछ अपने आप करना चाहती थी और मेरे योग के अभ्यास की वजह से मुझे काफी मदद मिली थी'. 
 

यामी गौतम
  • 8/10

दो दिन पहले यामी ने एक अन्य पोस्ट में अपनी लाइलाज स्क‍िन समस्या का खुलासा किया था. उन्होंने लिखा- 'मैंने हाल ही में कुछ फोटोज ख‍िंचवाए और जब वे मेरी स्क‍िन कंड‍िशन  Keratosis Pilaris को कंसील करने के लिए पोस्ट-प्रोडक्शन में जाने वाले थे, तब मैंने सोचा क्यों ना अपनी स्क‍िन के इस फैक्ट को स्वीकार करूं और इसमें सहज रहूं. जैसा है रहने दूं...'
 

यामी गौतम-आद‍ित्य धर
  • 9/10

उन्होंने आगे स्क‍िन के इस परेशानी की डिटेल बताते हुए लिखा 'ये चमड़ी की वो अवस्था है ज‍िसमें आपके स्क‍िन के ऊपर छोटे छोटे दाने आ जाते हैं. ये जितना आप सोच रहे हैं उतने बुरे नहीं हैं. टीनेज के समय मेरी स्क‍िन में ये परेशानी नजर आई और अब तक इसका कोई इलाज नहीं है.'

Advertisement
यामी गौतम
  • 10/10

यामी गौतम के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार भूत पुलिस में देखा गया था. अब उनकी आने वाली फिल्मों में दसवी, ए थर्सडे, लॉस्ट और OMG 2 है. 

Photos: @yamigautamdhar_official 

Advertisement
Advertisement