scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पति Aditya Dhar ने यूं खास बनाया Yami Gautam का बर्थडे, एक्ट्रेस ने कहा शुक्रिया

यामी गौतम
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने आदित्य धर से शादी के बाद अपना पहला जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस जश्न में उनके ससुराल वाले मौजूद थे. यामी ने अपने खुशहाल बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियो इंस्टग्राम पर शेयर की हैं.

यामी गौतम
  • 2/8

अपने बर्थडे को खास बनाने का श्रेय यामी गौतम ने पति आदित्य धर को दिया है. परिवार और क्रू के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो शेयर करते हुए यामी ने इमोशनल कैप्शन लिखा.

यामी गौतम
  • 3/8

यामी गौतम लिखती हैं, '28.11.2021 मेरे लिए सबसे खास दिन है. मुझे आज एक्स्ट्रा ब्लेस्ड महसूस हो रहा है. मेरी खूबसूरत फैमिली का आभार, खासकर मेरे पति का (अब मैं ये बात जोर से कह सकती हूं आदित्य), जिन्होंने मेरा जन्मदिन बेहद खास बनाया. हमें खुद को लकी समझना चाहिए कि हमें ऐसा परिवार मिला है, जो दूसरों की परवाह करता है.'

Advertisement
यामी गौतम
  • 4/8

पहली तस्वीर में यामी गौतम अपने परिवार और पति आदित्य धर के साथ केक काटती नजर आ रही हैं. सभी लिविंग रूम में बैठे हैं और बेहद खुश हैं. दूसरी स्लाइड और तीसरी स्लाइड में यामी अपने क्रू के साथ बर्थडे मनाती दिख रही हैं. 

यामी गौतम
  • 5/8

यामी ने अपनी टीम का भी शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने सभी को उनकी मेहनत और एक्ट्रेस में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद कहा. साथ ही दोस्तों, को-स्टार्स, मीडिया हाउस और फैंस को जन्मदिन की बधाई देने के लिए भी शुक्रिया कहा.

यामी गौतम
  • 6/8

शादी की बात करें तो यामी गौतम ने आदित्य धर से जून में शादी की थी. इस शादी में दोनों के परिवारवाले शामिल हुए थे. हिमाचल प्रदेश के फार्महाउस में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे.

यामी गौतम
  • 7/8

यामी और आदित्य की मुलाकात फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के दौरान हुई थी. आदित्य इस फिल्म के डायरेक्टर थे. दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. दो साल एक दूसरे को डेट करने के बाद यामी और आदित्य ने शादी का फैसला किया था. 

यामी गौतम
  • 8/8

यामी गौतम के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें फिल्म 'भूत पुलिस' में देखा गया था. यामी इन दिनों फिल्म 'दसवीं' और 'OMG – Oh My God 2' में काम कर रही हैं. 

फोटो सोर्स: यामी गौतम ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement