scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

KGF Chapter 2- 'अधीरा' से पहले Sanjay Dutt इन फिल्मों में 'खलनायक' बन लूट चुके हैं वाहवाही

संजय दत्त
  • 1/8

KGF Chapter 2: इन दिनों KGF 2 का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. KGF 2, 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी, लेकिन उससे पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. यश स्टारर फिल्म में संजय दत्त विलेन की भूमिका निभाने वाले हैं, जो अपने रोल को लेकर पहले से ही हेडलाइंस में बने हुए हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब संजू बाबा पर्दे पर निगेटिव रोल को लेकर चर्चा में हैं. इससे पहले भी वो खलनायक की भूमिका में महफिल लूट चुके हैं. 

संजय दत्त
  • 2/8

Khal Nayak- खलनायक फिल्म के जरिये संजय दत्त ने पर्दे पर निगेटिव कैरेक्टर निभाने का चैलेंज लिया. अच्छी बात ये है कि वो अपनी इस कोशिश में कामयाब भी हुए. खलनायक फिल्म ने एक्टर को एक नई पहचान दी, जिसके बाद वो 'खलनायक' नाम से पॉपुलर हो गये थे. 

संजय दत्त
  • 3/8

Vaastav: The Reality- वास्तव बॉलीवुड की चंद सुपर-डुपर हिट फिल्मों में से एक है. फिल्म में संजय दत्त ने 'पच्चास तोला मां... पच्चास तोला' डायलॉग को इतने धासू अंदाज में बोला कि हर कोई उनका कायल हो गया. वास्तव फिल्म से ही संजय दत्त के करियर को एक नई उड़ान भी मिली थी. 

Advertisement
संजय दत्त
  • 4/8

Musafir- जब बात संजय दत्त के निगेटिव किरदारों की हो, तो भला मुसाफिर फिल्म को कैसा भूला जा सकता है. वैसे ये फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. पर हां मुसाफिर में संजय दत्त की एक्टिंग और उनके लुक की खूब चर्चा हुई थी. 

संजय दत्त
  • 5/8

Plan- फिल्म में संजय दत्त ने 'मूसाभाई' नामक विलेन का रोल अदा किया था. संजय दत्त के अलावा फिल्म में  संजय सूरी, संजय मिश्रा, महेश मांजरेकर, रिया सेन और  समीरा रेड्डी भी अहम भूमिका निभाते दिखी थीं. 

संजय दत्त
  • 6/8

Agneepath- ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'अग्निपथ' में संजय दत्त विलेन के रोल में हर किसी की धड़कनें बढ़ाते दिखे. इस फिल्म में लोग जितना संजय दत्त को देख कर डरे, उतना ही ज्यादा उनके अभिनय को एंजॉय भी किया. 

संजय दत्त
  • 7/8

Panipat-  'पानीपत' में संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली के निगेटिव रोल में लोगों को एंटरटेन करते दिखे. वहीं फिल्म में अर्जुन कपूर ने एक मराठा शासक का रोल प्ले किया था. फिल्म नहीं चली, लेकिन संजय दत्त की एक्टिंग को खूब सराहा गया.

संजय दत्त
  • 8/8

पर्दे पर एक्ट्रेस संग रोमांस करना हो या फिर खलनायक बनकर लोगों को डराना हो. संजय दत्त ने अपने हर रोल को बेहद शिद्दत से निभाया है. यही वजह कि जब-जब उनकी फिल्म रिलीज को तैयारी होती है, फिल्म देखने वालों की लाइन लग जाती है. वैसे आपने  KGF 2 की एडवांस बुकिंग कराई या नहीं?

PHOTOS: Instagram

Advertisement
Advertisement