scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

प्रेग्नेंट हैं ये जवानी है दीवानी फेम एवलिन शर्मा, दो महीने पहले हुई थी शादी

एवल‍िन शर्मा-तुषान भ‍िंंडी
  • 1/10

एक्ट्रेस एवल‍िन शर्मा ने दो महीने पहले 15 मई 2021 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड तुषान भ‍िंडी से शादी की थी. अब जल्द ही एवल‍िन और तुषान अपने घर नए मेहमान का स्वागत करने वाले हैं. जी हां, एवल‍िन शर्मा प्रेग्नेंट हैं. एवल‍िन ने इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया है. 
 

एवल‍िन शर्मा-तुषान भ‍िंंडी
  • 2/10

12 जुलाई को एवल‍िन का बर्थडे है. ऐसे में एक्ट्रेस ने कहा कि मां बनना उनके लिए बेस्ट बर्थडे गिफ्ट है. बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में एवल‍िन ने पेरेंट बनने की खुशी साझा की. उन्होंने कहा- 'हम बहुत खुश हैं. बर्थडे पर यह मेरा बेस्ट गिफ्ट है जिसे मैं मांग सकती थी.'

एवल‍िन शर्मा-तुषान भ‍िंंडी
  • 3/10

'हम आने वाले हर एक पल का इंतजार कर रहे हैं. जब बॉडर्स खुल जाएंगे तो हम अपने बच्चे के साथ पर‍िवार और दोस्तों से मिलना चाहते हैं.' एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'आपको जिस चीज से खुशी मिलती है वो करना चाह‍िए. खुशी एक स्टेट ऑफ माइंड है.'
 

Advertisement
एवल‍िन शर्मा-तुषान भ‍िंंडी
  • 4/10

'यह एक ऐसा फैसला है जो आप हर रोज लेते हैं, चाहे कोई भी पर‍िस्थित‍ि हो. हर एक पल अनमोल होता है, इसल‍िए एक भी दिन को ना गंवाएं.'

एवल‍िन शर्मा-तुषान भ‍िंंडी
  • 5/10

इन दिनों एवल‍िन गार्डन‍िंग में खुद को बिजी रख रही हैं. ऐसा कर वह खुद को प्रकृति के नजदीक रखना चाहती हैं. वे पिछले काफी समय से इंस्टाग्राम पर गार्डनिंग से जुड़े पोस्ट शेयर कर रही हैं. उनके हसबेंड तुषान भ‍िंडी भी नेचर लवर हैं. 

एवल‍िन शर्मा-तुषान भ‍िंंडी
  • 6/10

एक्ट्रेस ने पैन्डेमिक से पहले के दिनों को मिस करने की बात कही. वे कहती हैं- 'मुझे याद है जब रेड कारपेट वॉक्स मेरी जिंदगी का रेगुलर हिस्सा था. मैं उन दिनों को और ट्रैवल‍िंग करना बहुत मिस करती हूं. मैंने भारत के पहाड़ों में कुछ खूबसूरत दिन बिताए हैं.'

एवल‍िन शर्मा-तुषान भ‍िंंडी
  • 7/10

बता दें एवल‍िन और तुषान ने एक साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की है. दोनों ने डेढ़ साल पहले सगाई की थी और तभी से शादी की प्लानिंग चल रही थी. लेक‍िन पैन्डेमिक की वजह से उनका यह प्लान स्लो हो गया था. इसल‍िए चीजों को सिंपल रखते हुए उन्होंने प्राइवेट सेरेमनी में एक-दूसरे का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया. 

एवल‍िन शर्मा
  • 8/10

एवल‍िन और तुषान ने ऑस्ट्रेल‍िया स्थ‍ित ब्र‍िसबेन में ये शादी की. शादी के बाद एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था- 'उम्मीद करते हैं हम बड़ा वेड‍िंग रिसेप्शन दे सकें. जहां हमारा पर‍िवार और हमारे दोस्त हमारे प्यार का जश्न मना सकें. अभी हम सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए आभारी हैं. हम हमारे होमलैंड भारत में सब कुछ जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.' 

एवल‍िन शर्मा
  • 9/10

एवल‍िन के हसबेंड तुषान भिंडी ऑस्ट्रेलिया-बेस्ड डेंटल सर्जन हैं. एवलिन और तुषान लगभग एक साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.  दोनों की पहली मुलाकात एक ब्लाइंड डेट पर हुई थी. 
 

Advertisement
एवल‍िन शर्मा-रणबीर कपूर
  • 10/10

मालूम हो एवल‍िन शर्मा जर्मन मॉडल-एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 2012 में फिल्म फ्रॉम सिडनी विद लव से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म ये जवानी है दीवानी में एवल‍िन का किरदार लोगों को काफी पसंद आया था. विदेशी लहजे में बात करने का उनके अंदाज ने उन्हें इस फिल्म से पहचान दिलाई थी. 

Advertisement
Advertisement