scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने मांगा 10 करोड़ मुआवजा, सिंंगर पर लगाए गंभीर आरोप

हनी सिंह-शालिनी तलवार
  • 1/9

बॉलीवुड सिंगर और एक्टर हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने 10 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की डिमांड की है. 

हनी सिंह-शालिनी तलवार
  • 2/9

यह आरोप प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट के तहत लगा है. शालिनी का कहना है कि उनके साथ किसी जानवर की तरह बर्ताव किया गया और बदतमीजी भी की गई. 

हनी सिंह-शालिनी तलवार
  • 3/9

मुख्य मेट्रोपॉलिटन मेजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने हनी सिंह के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि दोनों के नाम जो भी प्रॉपर्टी है, उसमें तीसरी पार्टी का कोई हाथ नहीं होना चाहिए. साथ ही पत्नी की जूलरी और बाकी की चीजों को बेचने का भी उनके पास अधिकार नहीं है.  

Advertisement
हनी सिंह-शालिनी तलवार
  • 4/9

पीटीआई के मुताबिक, शालिनी तलवार का कहना है कि उनके साथ गलत बर्ताव होने के अलावा शारीरिक, मानसिक, इमोशनल अब्यूज और बोलकर कई चीजें की गईं. हनी सिंह के साथ परिवार की ओर से भी उन्हें चोट पहुंचाई गई है.

हनी सिंह-शालिनी तलवार
  • 5/9

पिछले कुछ सालों में हनी सिंह ने उन पर हाथ भी उठाया है. वह डर कर जी रही थीं. सिंगर और उनका परिवार उन्हें शारीरिक रूप से चोट पहुंचाता आ रहा है. शालिनी ने जो याचिका दाखिल की है उसमें लिखा है कि मानसिक रूप से टॉर्चर करने के चलते वह डिप्रेशन में आ चुकी हैं और उनकी दवाएं भी चल रही हैं. बता दें कि शालिनी संग हनी सिंह ने 23 जनवरी, 2011 में शादी रचाई थी. 

हनी सिंह-शालिनी तलवार
  • 6/9

पिछले 10 सालों से वह शारीरिक तनाव से गुजर रही हैं. सिंगर और उनके परिवार ने उन्हें मानसिक और इमोशनल रूप से पूरी तरह तोड़ दिया है. वह जानवरों की तरह शालिनी संग बर्ताव करते थे.  

शालिनी तलवार
  • 7/9

पीटीआई के मुताबिक, शालिनी सिंह ने हनी सिंह पर दूसरी महिलाओं संग कैजुअल सेक्स करने का भी आरोप लगाया है. वह अपनी सगाई की अंगूठी तक नहीं पहनते थे. इसके साथ ही शालिनी संग वह गलत बर्ताव करते थे, जब भी वह शादी की तस्वीरें ऑनलाइन डालती थीं. 

शालिनी तलवार
  • 8/9

शालिनी ने अपने ससुर पर भी गलत हरकत करने का आरोप लगाया है. शालिनी का कहना है कि उनके साथ घरेलू हिंसा हुई है, इसे दिखाने के लिए सबूत हैं. इसके लिए शालिनी ने कोर्ट से गुजारिश की है कि उन्हें 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए.  

शालिनी तलवार
  • 9/9

इसके अलावा शालिनी ने कहा है कि हनी सिंह उन्हें हर महीने पांच लाख रुपये घर का किराया दें जो वह दिल्ली में लेंगी. वह अकेले रहना चाहती हैं. वह अपनी विडो मां पर निर्भर नहीं होना चाहतीं. प्रॉपर्टी में जो शालिनी का शेयर बनता है और स्त्रीधन है, उसके साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ न की जाए. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement