scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

वकील की पत्नी बनेगी एक्ट्रेस, हाथों में लगी मेहंदी, मंगेतर संग हुई रोमांटिक

प्राजक्ता कोली, वृशांक खनाल
  • 1/9

यूट्यूबर-एक्टर प्राजक्ता कोली 25 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृशांक खनाल संग सात फेरे लेनेवाली हैं. फिलहाल तो उनकी प्री-वेडिंग फेस्टीविटीज की फोटोज ने धमाल मचाया हुआ है. 

प्राजक्ता कोली
  • 2/9

सोशल मीडिया पर प्राजक्ता की शादी के फंक्शन्स की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. लेटेस्ट फोटोज में वो अपने होने वाले पति के साथ मैचिंग आउटफिट्स में कैंडिड पोज करती दिखीं. 

प्राजक्ता कोली, वृशांक खनाल
  • 3/9

प्राजक्ता कोली और वृशांक खनाल ने अपनी मेहंदी के फंक्शन के लिए अनीता डोंगरे के डिजाइन किए हुए आउटफिट पहने हैं. वो ग्रीन कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं उनके होने वाले पति ने ऑफ व्हाइट कलर का कुर्ता-पायजामा और लाइट ग्रीन जैकेट पहना है.

Advertisement
प्राजक्ता कोली
  • 4/9

एक्ट्रेस ने फूलों से सजे वेन्यू की झलक भी शेयर की. दोनों बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. कपल बीते 13 साल से डेट कर रहा था. फोटोज में प्राजक्ता जहां मस्ती से झूम रही हैं, वहीं वृशांक उन्हें प्यार से निहारते दिखे. ये देख फैंस भी बहुत खुश हो रहे हैं.  

प्राजक्ता कोली
  • 5/9

कपल को ढेर सारी बधाई मिल रही है. हर कोई कमेंट कर इस जोड़ी को नजर न लगे कि दुआ दे रहा है और कह रहा है कि इतना स्वीट कपल आजतक नहीं देखा. 

प्राजक्ता कोली
  • 6/9

प्राजक्ता ने पिछले साल अपनी सगाई की फोटोज शेयर की थी. 23 फरवरी को मेहंदी के साथ प्राजक्ता कोली और वृशांक की शादी के फंक्शन्स की शुरुआत हुई. अब सात फेरे लेकर कपल हमेशा के लिए एक-दूसरे का हो जाएगा.

प्राजक्ता कोली
  • 7/9

दोनों महाराष्ट्र के कर्जत में शादी कर रहे हैं. खबर है कि प्राजक्ता अपनी मां की साड़ी में दुल्हन बनने वाली हैं. इसके साथ वो उन्हीं की ज्वेलरी भी पहनेंगी. एक्ट्रेस अपनी मां के बेहद करीब हैं वो उनसे जुड़ी हर चीज को अपने करीब रखना चाहती हैं. 

प्राजक्ता कोली
  • 8/9

प्राजक्ता ने धर्मा प्रोडक्शन्स की जुग जुग जियो फिल्म में वरुण धवन की बहन का किरदार निभाया था. कहा जा रहा है कि उनकी गेस्ट लिस्ट में वरुण धवन, विद्या बालन, रफ्तार जैसे कई सेलेब्स शामिल हैं. 

प्राजक्ता कोली
  • 9/9

प्राजक्ता के होने वाले पति वृशांक खनाल पेशे से एक वकील हैं, वो नेपाल से बिलॉन्ग करते हैं. दोनों की लव स्टोरी कॉलेज से शुरू हुई थी. तब से ये साथ बरकरार है, और हम तो दुआ करेंगे कि हमेशा ये साथ बना रहे. 

फोटो क्रेडिट: प्राजक्ता कोली (@mostlysane)

Advertisement
Advertisement
Advertisement