scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शाहरुख की वीर जारा से सलमान की सुल्तान तक, थिएटर में फिर रिलीज होंगी ये फिल्में

यशराज फिल्म्स
  • 1/10

कोरोना काल में लंबे समय तक थिएटर बंद रहे थे. अब जब वे खुल भी गए हैं तो कोई नई रिलीज देखने को नहीं मिल रही है. लेकिन अब इस कमी को दूर करने के लिए यशराज फिल्म्स एक बड़ा कदम उठा रहा है. यशराज अपने बैनर की कई क्लासिक ब्लॉकबस्टर फिल्मों को फिर रिलीज करने की तैयारी में हैं. उन्होंने PVR जैसे कई सिनेमा घर से बात कर ली है.

(YRF OFFICIAL LOGO)

वीर जारा
  • 2/10

इस लिस्ट में सबसे ज्यादा शाहरुख खान की फिल्में देखने को मिल रही हैं. उनकी वीर जारा को 16 साल बाद फिर रिलीज करने की तैयारी है. यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी वीर जारा में शाहरुख और प्रीति जिंटा की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. फिल्म ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे.

दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे
  • 3/10

शाहरुख खान की ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को भी फिर रिलीज किया जाएगा. आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इसे आज भी बॉलीवुड की बेस्ट रोमांटिक फिल्म बताया जाता है. शाहरुख-काजोल की जोड़ी भी सभी की फेवरेट बन चुकी है.

Advertisement
दिल तो पागल है
  • 4/10

वहीं 13 साल बाद दर्शक दिल तो पागल है भी देख पाएंगे. यशराज की तरफ से फिल्म को भी दोबारा रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में शाहरुख संग करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित ने कमाल का काम किया था. शाहरुख को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
 

बंटी और बबली
  • 5/10

साल 2005 में रिलीज हुई बंटी और बबली को भी अब कोरोना काल में फिर रिलीज किया जा रहा है.एक बार फिर दर्शक अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की वहीं मजेदार जुगलबंदी देख पाएंगे. 

रब ने बना दी जोड़ी
  • 6/10

शाहरुख और अनुष्का शर्मा की रब ने बना दी जोड़ी को भी फिर रिलीज किया जा रहा है. यशराज ने अपनी इस खास लिस्ट में इस फिल्म को भी जगह दी है. दर्शक थिएटर में मात्र 50 रुपये देकर फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं.

एक था टाइगर
  • 7/10

यशराज बैनर की तरफ से सलमान खान संग भी काफी काम किया है. ऐसे में अब सलमान की ब्लॉकबस्टर फिल्म एक था टाइगर को भी फिर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म अपने ताबड़तोड़ एक्शन के लिए आज भी याद की जाती है.

जब तक है जान
  • 8/10

किंग खान को यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म में भी काम करने का मौका मिला था. डायरेक्टर ने अपनी आखिरी फिल्म जब तक है जान शाहरुख संग ही की थी. उस फिल्म में शाहरुख और कटरीना की प्रेम कहानी दिखाई गई थी.

रणवीर सिंह
  • 9/10

रणवीर सिंह ने भी अपना डेब्यू यशराज के साथ ही किया था. उनकी फिल्म बैंड बाजा बारात काफी पसंद की गई थी. अब एक बार फिर उस फिल्म के मजे दर्शक ले पाएंगे.

Advertisement
सुल्तान
  • 10/10

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म सुल्तान को भी बड़े पर्दे रिलीज किया जा रहा है. बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद करते हैं. फिल्म में सलमान के काम की काफी तारीफ हुई थी.
 

Advertisement
Advertisement