बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान को इंडस्ट्री में आए एक दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान संग अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस कई सारी बड़ी फिल्मों का हिस्सा भी रहीं मगर इसके बाद भी वे इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर पाने में विफल रहीं.
उनके हाथ बड़े प्रोजेक्ट्स नहीं लगे और हमेशा उनकी तुलना एक्ट्रेस कटरीना कैफ से की गई. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जरीन खान ने अपने करियर के बारे में बातें कीं.
जरीन खान ने नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि- लोग इंडस्ट्री में अपनी खुद की पहचान बनाने के लिए आते हैं किसी दूसरे की तरह बनने नहीं आते. 11 साल से मैं इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही हूं.
मगर आज भी लोग मुझे कटरीना कैफ के साथ जोड़ते हैं. उनके साथ मेरी तुलना करते हैं. कोई भी फिल्ममेकर किसी डुप्लीकेट और सिमिलर फेस वाली एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करना चाहेगा.
जरीन ने तो ये भी कहा कि सिर्फ कटरीना ही नहीं कई लोगों ने तो उनके चेहरे की तुलनी इंडस्ट्री की और एक्ट्रेस के साथ भी की है. जरीन ने कहा कि पूजा भट्ट, प्रीति जिंटा और सनी लियोनी की शक्ल से भी उनकी तुलना की जाती है और लोग उन्हें सिमिलर पाते हैं.
बता दें कि जरीन खान का बचपन काफी संघर्षपूर्ण रहा था और उन्होंने जो भी मुकाम हासिल किया है उसपर उनके घरवालों को गर्व है. वे हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, अक्यर 2 और 1921 समेत कई सारी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. मगर उन्हें आज भी सबसे ज्यादा पसंद उनकी पहली फिल्म वीर के लिए ही किया जाता है.
अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो जरीन खान दो पंजाबी फिल्मों का हिस्सा हैं. पिछले साल उनकी फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना वायरस के चलते ऐसा हो ना सका. ये फिल्म इस साल रिलीज की जा सकती है.