scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

40 किलो वजन घटाकर भी बॉडी शेमिंग का शि‍कार जरीन, बोलीं- 'Fatrina' कहते हैं लोग

जरीन
  • 1/8

बॉलीवुड में बॉडी शेमिंग काफी आम बात है. कई ऐसे बड़े सेलेब्स हैं जो इसका शिकार भी हुए हैं और जिनका आत्मविश्वास भी कई मौकों पर टूटा है. ऐसी ही एक्ट्रेस हैं जरीन खान जिन्होंने सलमान खान की फिल्म वीर से अपना डेब्यू किया था.

जरीन
  • 2/8

अब कहने को जरीन को बॉलीवुड में कुछ खास सफलता तो नहीं मिली है, लेकिन उन पर तानों की हमेशा बौछार होती दिख जाती है. एक्ट्रेस को कभी 'मोटी' कहा जाता है तो कभी उनकी तुलना कटरीना कैफ से हो जाती है.

जरीन
  • 3/8

इस बारे में जरीन खान ने एक न्यूज पोर्टल को विस्तार से बताया है. एक्ट्रेस के मुताबिक उन्होंने अपना काफी वजन कम किया है, लेकिन फिर भी जब वे कही जाती हैं, तो चर्चा हमेशा उनके लुक और वजन की होती है.
 

Advertisement
जरीन
  • 4/8

जरीन बोलती हैं- 40 किलो वजन कम करने के बाद भी मुझे चिढ़ाया जाता था. लोग मुझे ‘Fatrina’ कहते थे. जब भी किसी इवेंट में जाती, कुछ भी अच्छा नहीं कहा जाता था. सिर्फ वजन पर चर्चा होती.
 

जरीन
  • 5/8

एक्ट्रेस मानती हैं कि लगातार मिले ऐसे तानों ने उनके मन पर काफी असर डाला. उन्हें हमेशा ऐसा ही लगा कि वे अच्छी नहीं है या फिर उनमें कुछ कमी है.
 

जरीन
  • 6/8

वैसे क्योंकि कई मौकों पर जरीन की कटरीना कैफ से तुलना हुई है, इस बार एक्ट्रेस ने उस बारे में भी बात की है. जरीन मानती हैं कि उन्हें कटरीना तब से कहा जा रहा है जब वे फेमस भी नहीं हुई थीं. एक वायरल फोटो की वजह से ऐसी तुलना शुरू हुई.
 

जरीन
  • 7/8

उन्होने कहा है- असल में तो मैं भी नहीं जानती ये कब हुआ. जब मेरे इंटरव्यू भी सामने नहीं आए थे, उस समय की एक फोटो वायरल कर दी गई और कहा गया कि ये कटरीना जैसी दिखती है.

जरीन
  • 8/8

जरीन के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने वीर के अलावा हाउसफुल 2 और हेट स्टोरी 3 में भी काम किया है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने कुछ पंजाबी फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है.
 

Photo Credit- Zareen Instagram

Advertisement
Advertisement