scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Zee Rishtey Awards: अंकिता लोखंडे से श्रद्धा आर्या तक, रेड कारपेट पर बिखरा ग्लैमर

परल वी पुरी
  • 1/10

लॉकडाउन के दौरान कई शोज की शूटिंग रुक गई थी तो कई बड़े इवेंट को पोस्टपोन किया गया था. अब लंबे समय बाद फिर अवॉर्ड शोज की वापसी हो गई है. कोरोना काल में दर्शकों के लिए Zee Rishtey Award आ गया है.

सृति झा
  • 2/10

कुमकुम भाग्य सीरियल में नजर आने वाली एक्ट्रेस सृति झा, जी रिश्ते अवॉर्ड्स में एकदम अलग अंदाज में नजर आईं. सृति ने ब्लू कलर के डिजाइनर गाउन पहना था, जिसमें वह गजब ढा रही थीं. 

अंकिता लोखंडे
  • 3/10

जी रिश्ते अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का लुक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. उन्होंने ब्लैक कलर का खूबसूरत आउटफिट पहना था. अंकिता अपने आउटफिट फ्लॉन्ट करती दिखीं. 

Advertisement
अंकिता लोखंडे
  • 4/10

बताया जा रहा है कि अवॉर्ड शो में अंकिता इस बार सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट देने जा रही हैं. वे उनके गानों पर डांस कर उन्हें याद करेंगी. सोशल मीडिया पर उनके रिहर्सल के वीडियो भी वायरल हुए हैं.

नेहा मर्दा
  • 5/10

बालिका वधू और डोली अरमानों की जैसे सीरियल में काम कर चुकी नेहा मर्दा ने भी रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा. येलो ऑउटफिट में नेहा कमाल नजर आईं. उन्होंने कान में बड़े ईयररिंग डाल रखे थे. उनका पूरा लुक सुंदर दिख रहा था.

जूही परमार
  • 6/10

हमारी वाली गुड न्यूज में एकदम अलग ही अंदाज में दिखाई दे रहीं कुमकुम फेम जूही परमार ने भी रेड कारपेट पर अपना आउटफिट फ्लॉन्ट करती दिखीं. जूही ने व्हाइट कलर के गाउन को पहना था. उनका लुक काफी सिंपल था. 

शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा
  • 7/10

रेड कारपेट पर सीरियल कुमकुम भाग्य के शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा ने जबरदस्त एंट्री मारी थी. एक तरफ फॉर्मल्स में शब्बीर काफी डैशिंग लग रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ सृति ने ब्लू कलर की आउटफिट में कमाल लग रही थीं.

श्रद्धा आर्या
  • 8/10

कुंडली भाग्य की श्रद्धा आर्या भी Zee Rishtey Awards में शामिल हुई थीं. इवेंट के दौरान उनका उत्साह देखते ही बन रहा था. एक्ट्रेस ने रेड कारपेट पर वन शोल्डर ड्रेस फ्लॉन्ट किया था.

रूही चतुर्वेदी
  • 9/10

कुंडली भाग्य की रूही चतुर्वेदी ने भी अवॉर्ड शो में ग्लैमर का तड़का लगाया था. उन्होंने सेफद संग का सुंदर आउटफिट पहन रखा था. खुले बालों में उनका लुक और ज्यादा निखकर सामने आ रहा था.
 

Advertisement
कनिका मान
  • 10/10

सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा फेम कनिका मान ने भी रेड कारपेट पर अपना आउटफिट फ्लॉन्ट किया था. उन्होंने पिंक कलर की क्यूट ड्रेस पहन रखी थी. उनकी स्वीट स्माइल सभी का दिल जीत रही थी.

Advertisement
Advertisement