बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान गुरुवार को अपना 69वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. 19 नवंबर 1951 को बॉम्बे में जन्मीं जीनत ने अपने करियर में तमाम सुपरहिट फिल्में दी हैं. जीनत अपनी अपने काम के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चा में बनी रही हैं.
जीनत की निजी जिंदगी जहां उतार-चढ़ावों से भरी रही, वहीं रील लाइफ में भी उन्होंने बहुत से अप्स एंड डाउन्स देखे. हालांकि फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम का टाइटल ट्रैक उन्हें अमर कर गया.
शशि कपूर की फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में जीनत ने फीमेल लीड रोल प्ले किया था. राज कपूर के निर्देशन में बनी ये फिल्म काफी ज्यादा चर्चा में रही थी.
फिल्म में जीनत का बिकिनी पहनकर स्क्रीन पर आना उस दौर में जबरदस्त सेंसेशन पैदा कर गया था. उन्होंने 47 साल पहले फिल्म हीरा पन्ना में बिकिनी पहनकर इंडस्ट्री में मानो तहलका मचा दिया था. जीनत को ट्रेंड सेटर भी माना जाता है. जीनत ने तमाम ऐसी फिल्में कीं जिन्होंने इतिहास रचा.
जीनत फिल्म हरे कृष्णा हरे राम में देव आनंद के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म का गाना हरे कृष्णा हरे राम आज भी लाखों लोगों की प्लेलिस्ट में जगह बनाए हुए है.
निजी जिंदगी की बात करें तो संजय खान के साथ मारपीट और उनका हॉस्पिटलाइज हो जाना भी काफी सुर्खियों में रहा था. इसी घटना में संजय ने जीनत की आंख चोटिल कर दी थी.