scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'तांडव' में राजनीति का मोहरा बने 'जीशान अयूब', निभा चुके ये शानदार रोल

जीशान अयूब
  • 1/8

तांडव वेब सीरीज को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है. इस सीरीज में जिशान अयूब के सीन पर सबसे ज्यादा बवाल मचा है. सीरीज की बात करें तो उसमें जीशान अयूब एक स्टूडेंट के रोल में हैं जिसे मोहरा बनाकर सैफ अली खान सत्ता की कुर्सी तक पहुंचना चाहते हैं. अब अगर जमीनी हकीकत पर आएं तो तांडव को लेकर शुरू हुए विवाद में भी जीशान अयूब के ही सीन और उनके धर्म तक पर सवाल उठाए जा रहे हैं. 

तांडव में जिस श‍िद्दत से जीशान ने अपने किरदार को निभाया है, कुछ वैसा ही परफॉर्मेंस उनकी बाकी फिल्मों में भी है. आइए जानें उन फिल्मों के नाम जिनमें जीशान अयूब की शानदार अभ‍िनय प्रतिभा झलकती है. 
 

नो वन क‍िल्ड जेस‍िका
  • 2/8

2011 में आई फिल्म नो वन किल्ड जेसिका जीशान की पहली फिल्म थी. अपनी पहली ही मूवी में जीशान ने निगेट‍िव किरदार निभाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. उन्होंने फिल्म में मनु शर्मा का रोल प्ले किया था जिसने जेसिका को मारा. इस फिल्म के लिए जीशान अयूब को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. 

रांझणा
  • 3/8

धनुष और सोनम कपूर स्टारर फिल्म रांझणा में जीशान ने हिंदू पंड‍ित मुरारी गुप्ता का किरदार निभाया था. वे धनुष के बेस्ट फ्रेंड होते हैं और अपने इस बनारस‍िया किरदार के साथ जीशान ने पूरा न्याय किया था. 
 

Advertisement
तनु वेड्स मनु र‍िटर्न्स
  • 4/8

कंधा याद है आपको कंधा. यह शब्द तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में जीशान अयूब द्वारा कुछ ऐसे इस्तेमाल किया गया कि लोगों के बीच आज भी पॉपुलर है. फिल्म में वे चिंटू कुमार शर्मा के किरदार में हैं जो कि तनु यानी कंगना के घर किराए पर रहते हैं. उन्हें तनु से प्यार हो जाता है. तनु जब इमोशनली कमजोर होती हैं तब चिंटू ही उन्हें कंधा देते हैं. उनका यह किरदार काफी मशहूर है. 

रईस
  • 5/8

रईस मूवी में शाहरुख खान के भरोसेमंद साद‍िक का रोल प्ले किया था. इस मूवी में भी जीशान की एक्ट‍िंग को सराहा गया. रईस जीशान की अब तक की सबसे अध‍िक कमाई वाली फिल्म है. 

जीरो
  • 6/8

शाहरुख खान के साथ जीशान ने फिल्म जीरो में काम किया. वे फिल्म में शाहरुख के दोस्त गुड्डू के किरदार में दिखे. जीशान ने जीरो में भी छोटी मगर दमदार भूमिका निभाई. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. 

छलांग
  • 7/8

राजकुमार राव और नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म छलांग में जीशान अयूब ने पीटी टीचर इंदर मोहन सिंह का रोल प्ले किया था. फिल्म में जीशान का यह सपोर्ट‍िंग कैरेक्टर सबसे अहम था. इस रोल में जीशान ने जान डाल दी थी. 

तांडव
  • 8/8

जीशान अयूब की हाल‍िया रिलीज वेब सीरीज तांडव उनके बेस्ट कैरेक्टर्स में से एक है. सीरीज में उन्होंने श‍िवा नाम का रोल प्ले किया है जो कि एक स्टूडेंट है. उसे राजनीति में नहीं आना लेक‍िन पर‍िस्थ‍ितयों की वजह से वे राजनीति में अपनी अलग पार्टी बनाकर आ ही जाते हैं. इन पर‍िस्थ‍ितयों के पीछे सैफ अली खान का हाथ होता है जो सत्ता तक पहुंचने के लिए श‍िवा का इस्तेमाल करता है.   
 

Advertisement
Advertisement