बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार और करीना कपूर की कॉमेडी फिल्म गुड न्यूज का एक साल पूरा हो गया है. यह फिल्म 27 दिसम्बर 2019 को रिलीज हुई थी. इसी खुशी में अक्षय कुमार ने एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने इसकी तुलना साल 2020 से की है. इस वीडियो में एक्टर दुल्हे के साथ घोड़ी पर चढ़कर नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं.
अक्षय ने शेयर किया मजेदार वीडियो
वीडियो में अक्षय कुमार घोड़ी पर चढ़कर काफी मस्ती कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "अगर मैं इस बात का वर्णन करूं कि यह साल कैसा गुजरा, तो वह बिल्कुल ऐसा होगा. कुछ उतार-चढ़ाव के साथ अलग-अलग रूप लेता हुआ, लेकिन आखिरकार हम खुद को संभालने में कामयाब रहे. उम्मीद करता हूं कि अगला साल आपके लिए खूब सारी गुड न्यूज लेकर आए."
गुड न्यूज की टीम संग दोबारा करना है करीना को काम
अक्षय कुमार के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी गुड न्यूज का एक साल पूरा होने पर एक अनदेखी फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनके साथ कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार और करीना खुद हैं. सभी इसमें अजीब एक्सप्रेशन दे रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा, ''पिछले साल इसी दिन...सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर...इतनी बढ़िया यादों के लिए थैंक यू राज मेहता, करण जौहर, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी. चलो ऐसा एक बार दोबारा जल्द ही करें.''
बता दें कि अक्षय कुमार की इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था. इसका निर्देशन राज मेहता ने किया था. फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया था. यह फिल्म IVF तकनीक से बच्चे पैदा करने और दो कपल्स के बीच इसे लेकर हुई अदला-बदली और उलझन के बारे में थी. अक्षय कुमार की बात करें तो वह इन दिनों आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग आगरा में कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा धनुष और सारा अली खान भी हैं.