हम सभी को पता है कि एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता एक बोल्ड और कॉंफिडेंट महिला हैं. मसाबा ना सिर्फ एक बढ़िया इंसान हैं बल्कि एक सफल फैशन डिजाइनर भी हैं. अब उनपर बना एक शो भी नेटफ्लिक्स पर आने वाला है. इस शो का नाम मसाबा मसाबा है और इसमें फैशन डिजाइनर की जिंदगी को दिखाया जाने वाले हैं.
शो को लेकर खबर आई है कि इसके मेकर्स ने मसाबा के बचपन का रोल निभाने के लिए लगभग 100 बच्चियों के ऑडिशन लिए थे. ये ऑडिशन तीन हफ्तों के अंतराम में लिए गए, जिसमें चाइल्ड एक्ट्रेस Amariah Awantaye को सेलेक्ट किया गया. छोटी मसाबा के रोल के लिए Amariah Awantaye परफेक्ट थीं और अब वे इस शो में नजर आने वाली हैं.
इस शो के लिए क्यों चुनी गईं Amariah Awantaye?
नेटफ्लिक्स शो मसाबा मसाबा की कास्टिंग डायरेक्टर पंचमी पंचमी गवरी ने बताया- मसाबा के बचपन का रोल करने के लिए एक्टर को ढूंढना बहुत मुश्किल काम था. हमें एक ऐसी बच्ची की तलाश थी जो मसाबा जैसी दिखे और बड़े लोगों जैसा व्यवहार करे. हमने मसाबा के बचपन के पार्ट को बहुत अच्छे से लिखा और हम किसी ऐसे को लेना चाहते थे, जो इसके साथ न्याय करे.
उन्होंने आगे कहा- फिर हमने अपने पोस्ट शेयर करने शुरू किए और हम नन्हीं Amariah Awantaye तक पहुंचे. हमें उसकी फोटोज बेहद क्यूट लगी थीं और हमने उन्हें ऑडिशन के लिए बुला लिया.ये बताने की जरूरत नहीं है कि Amariah Awantaye बेमिसाल हैं और उनमें हमें मिनी मसाबा मिल गईं.
मसाबा मसाबा की डायरेक्टर सोनम नायर ने Amariah Awantaye के बारे में कहा- Amariah छोटी मसाबा का रोल निभाने के लिए एकदम परफेक्ट थीं. वो भी मसाबा की ही तरह चुलबुली और बातूनी हैं. हम उनके इस एलेल्मेंट को शो में दिखाना चाहते थे. Amariah Awantaye को ढूंढना हमारे लिए आसान नहीं था. लेकिन हमें खुशी है कि वे हमें मिलीं. हमें पूरा यकीन है कि दर्शकों को Amariah Awantaye से प्यार हो जाएगा.
बता दें कि मसाबा मसाबा एक काल्पनिक कहानी पर बनी सीरीज है, जो मसाबा गुप्ता कि असल जिंदगी से प्रेरित है. इस शो को नेटफ्लिक्स पर 28 अगस्त 2020 को रिलीज किया जाएगा. ये एक मजेदार और प्रेरणादायक शो होगा.