scorecardresearch
 

120 Bahadur Movie Annouced: भारत-चीन युद्ध फरहान अख्तर की फ‍िल्म, निभाएंगे मेजर शैतान सिंह का रोल

फिल्म '120 बहादुर', मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी दर्शकों तक पहुंचाने वाली है. इस मिलिट्री एक्शन फिल्म 1962 के इंडो-चाइना वॉर के दौरान की कहानी दिखाई जाएगी. साथ ही ये रेजांग ला की लड़ाई से प्रेरित है. इसमें फरहान अख्तर लीड रोल निभा रहे हैं.

Advertisement
X
फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' का पोस्टर
फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' का पोस्टर

फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में एथलीट मिल्खा सिंह का दमदार किरदार निभाने के बाद एक्टर फरहान अख्तर एक और रियल लाइफ हीरो का रोल निभाने को तैयार हैं. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के साथ मिलकर '120 बहादुर' नाम की फिल्म का ऐलान किया है.

Advertisement

भारत-चीन युद्ध की कहानी लेकर आए फरहान

फिल्म '120 बहादुर', मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी दर्शकों तक पहुंचाने वाली है. इस मिलिट्री एक्शन फिल्म 1962 के इंडो-चाइना वॉर के दौरान की कहानी दिखाई जाएगी. साथ ही ये रेजांग ला की लड़ाई से प्रेरित है. इसमें हमारे सैनिकों की बहादुरी, वीरता और बलिदान को दिखाया जाएगा.

एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने फिल्म के दो रोमांचक मोशन पोस्टर जारी किए हैं. फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) की भूमिका फिल्म में निभा रहे हैं. फिल्म '120 बहादुर' का पहला शूटिंग शेड्यूल आज, 4 सितंबर को लद्दाख में शुरू हो रहा है. मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) की वीरता और लीडरशिप को को फरहान अख्तर पर्दे पर उतारेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इससे दर्शकों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा. ये उस समय भारत के सशस्त्र बलों द्वारा दिए गए बलिदानों पर भी रोशनी डालेगा.

Advertisement

बलिदान और वीरता पर होगी बात

फिल्म के पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फरहान ने दमदार कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा, 'जो उन्होंने हासिल किया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. मेरे लिए ये एक बड़े ही गौरव और सम्मान की बात है कि मैं आपको आदरणीय परम वीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी प्रस्तुत कर रहा हूं. 18 नवंबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई प्रसिद्ध रेजांग ला की लड़ाई. ये हमारे वीर सैनिकों की अद्वितीय वीरता, अदम्य साहस और नि:स्वार्थता की कहानी है.
हम अत्यंत आभारी हैं कि इस अद्भुत वीरता की गाथा को पर्दे पर लाने में हमें भारतीय सेना का समर्थन और पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ. 120 बहादुर.'

रजनीश 'राजी' घई के निर्देशन में फिल्म '120 बहादुर' को बनाया जा रहा है. एक्सेल एंटरटेनमेंट '120 बहादुर' के साथ एक जबरदस्त मूवी एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार है. शानदार विजुअल्स और रोमांचक कहानी के साथ फिल्म का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ भारत के सशस्त्र बलों की बहादुरी का सम्मान करना भी है. यह फिल्म मिलिट्री हीरोज द्वारा दिए गए बलिदानों पर एक दिल छू लेने वाली पेशकश लाने की वादा करती है. साथ ही साथ यह एक्सेल एंटरटेनमेंट को दुनिया भर के दर्शकों को अपनी तरफ खींचने वाली शानदार कहानियां बनाने की अपनी रेपुटेशन को कायम रखने में मदद करेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement