विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. विधु विनोद चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनने वाली ये फिल्म 2023 की स्लीपर हिट साबित हुई है. फिल्म '12वीं फेल' बड़े पर्दे पर बिना खास शोर के रिलीज हुई थी. फिल्म के प्रमोशन का जिम्मा विधु ने ही उठाया था. उन्हें कुछ रियलिटी शोज में प्रचार-प्रसार करते भी देखा गया. लेकिन रिलीज के बाद इस मूवी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. अब फिल्म के हीरो विक्रांत मैसी ने इसकी सफलता पर अपना रिएक्शन दिया है.
विक्रांत ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'मैं खुद को आने वाले मैसेज और कॉल्स से बेहद खुश हूं. फिल्म में मेरे किरदार की तरह 12वीं फेल मेरी जिंदगी का भी रिस्टार्ट मोमेंट बन गई है. मुझे किसी ने कहा था कि इस फिल्म को देखने के बाद उसकी जिंदगी बदल गई है और मुझे लगता है इससे बेहतर कोई और रिएक्शन हो ही नहीं सकता.'
फिल्म की ऑर्गेनिक कमाई को लेकर विक्रांत मैसी ने कहा, 'इसका पूरा क्रेडिट विधु विनोद चोपड़ा, फिल्म की कास्ट और क्रू को जाता है. हमने इस फिल्म पर बहुत मेहनत की है और मैं बहुत खुश हूं कि इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स ऑडियंस से मिल रहा है.'
फिल्म '12वीं फेल' आईपीएस मनोज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी श्रद्धा जोशी की जिंदगी की असली कहानी पर आधारित है. इसमें विक्रांत मैसी के साथ एक्ट्रेस मेधा शंकर ने काम किया है. पिक्चर को काफी बढ़िया रिव्यू मिले हैं और इसी के साथ ये दर्शकों की फेवरेट बन गई है.
कमाई की बात करें तो 27 अक्टूबर को कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' के साथ '12वीं फेल' का क्लैश हुआ था. इसने बॉक्स ऑफिस पर 'तेजस' को पछाड़ते हुए कमाल का प्रदर्शन किया और बढ़िया कमाई भी की. इसका पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.1 करोड़ रुपये था. अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में '12वीं फेल', 13 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. माना जा रहा है कि इसका दूसरे हफ्ते का कलेक्शन पहले हफ्ते के आंकड़े को भी क्रॉस कर जाएगा.