scorecardresearch
 

वो फिल्म जिसमें अमिताभ के काम से इंप्रेस होकर डायरेक्टर ने गिफ्ट कर दी थी रॉल्स रॉयस

फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एकलव्य का किरदार निभाया था और उनके अलावा भी इस फिल्म में तमाम दिग्गज सितारों ने काम किया था. सैफ अली खान ने फिल्म में प्रिंस हर्षवर्धन का किरदार निभाया था और इसी तरह विद्या बालन, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी व जिम्मी शेरगिल जैसे तमाम सितारों ने इस फिल्म में काम किया था.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन यूं तो अपने अभिनय के जादू से हर फिल्म को शानदार बनाते रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म ऐसी भी थी जिसमें अमिताभ के काम से इंप्रेस होकर डायरेक्टर ने उन्हें रोल्स रॉयस फैंटम लिमोजीन कार तोहफे में दी थी. हम बात कर रहे हैं साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म एकलव्य के बारे में. इस फिल्म को रिलीज हुए आज 14 साल हो गए हैं और हम आपको बताने जा रहे हैं इस फिल्म से जुड़े कुछ यादगार किस्से.

फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एकलव्य का किरदार निभाया था और उनके अलावा भी इस फिल्म में तमाम दिग्गज सितारों ने काम किया था. सैफ अली खान ने फिल्म में प्रिंस हर्षवर्धन का किरदार निभाया था और इसी तरह विद्या बालन, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी व जिम्मी शेरगिल जैसे तमाम सितारों ने इस फिल्म में काम किया था. फिल्म में सभी का काम कमाल का था लेकिन विधू विनोद सबसे ज्यादा इंप्रेस हुए अमिताभ के काम से.

अमिताभ बच्चन को विधू विनोद ने रोल्स रॉयस फैंटम कार तोहफे में दी थी जिसकी कीमत तब 3 करोड़ 50 लाख रुपये के आसपास थी. अमिताभ को जब ये गाड़ी गिफ्ट में मिली तो ये खबर काफी ज्यादा चर्चा में रही थी. हालांकि गौर करने की बात ये भी है कि विधू ने जहां उन्हें इतना महंगा तोहफा दिया था वहीं इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान वह अमिताभ से इतने ज्यादा नाराज भी हो गए थे कि उन्होंने बिग बी के असिस्टेंट को गड्ढा खोदकर गाढ़ देने की बात कह डाली थी.

Advertisement

क्यों हुए थे अमिताभ बच्चन से नाराज?
दरअसल अमिताभ बच्चन से विधू विनोद की नाराजगी काम को लेकर उनके बहुत प्रोफेशनल होने के चलते थी. विधू विनोद हर काम को बहुत संजीदगी से और परफेक्शन के साथ करना चाहते थे. एक शॉट था जिसे उगते सूरज के वक्त लिया जाना था और वहां पर अमिताभ का होना जरूरी थी. हालांकि अमिताभ के सुबह लेट आने के चलते वो शॉट तीन दिन तक टाला जाता रहा जिसके बाद विधू अमिताभ पर भड़क गए थे.

 

Advertisement
Advertisement