अविका गौर की डेब्यू फिल्म '1920: हॉरर ऑफ हार्ट्स' इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई. 'बालिका वधू' और 'ससुराल सिमर का' जैसे पॉपुलर टीवी शोज के लिए मशहूर अविका की फिल्म पहले ही दिन से सरप्राइज कर रही है. शुक्रवार को फिल्म ने उम्मीद से कहीं बेहतर कमाई की. फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन, थिएटर्स में पहले से मौजूद 'आदिपुरुष' और 'जरा हटके जरा बचके' से भी बेहतर रहा.
'1920: हॉरर ऑफ हार्ट्स' में अविका के साथ राहुल देव लीड रोल में हैं. लिमिटेड बजट में बनी इस फिल्म के लिए न तो मेकर्स ने बहुत खर्चीला प्रमोशन किया, और न ही फिल्म में किसी बड़े स्टार का नाम है. लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने पहले ही दिन जिस तरह का सॉलिड कलेक्शन किया है, वो अपने आप में एक बहुत बड़ा कमाल है.
विक्रम भट्ट की '1920' फिल्म सीरीज में, '1920: हॉरर ऑफ हार्ट्स' पांचवीं फिल्म है. इस फ्रैंचाइजी में जहां पहली दो फिल्में विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट की थीं. जबकि तीसरी फिल्म टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट की. चौथी फिल्म '1921' में विक्रम भट्ट एक बार फिर से डायरेक्टर की कुर्सी पर लौटे थे. इस बार '1920: हॉरर ऑफ हार्ट्स' को विक्रम की बेटी कृष्णा भट्ट ने डायरेक्ट किया है.
पहले दिन सॉलिड कमाई से किया सरप्राइज
'1920: हॉरर ऑफ हार्ट्स' बिना किसी खास चर्चा के शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. इस फिल्म से ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी खास उम्मीदें नहीं थीं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म को पहले दिन एक हजार से भी कम स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बताती हैं कि '1920' सीरीज की पांचवीं फिल्म ने ओपनिंग पर 1.48 करोड़ रुपये का इंडिया कलेक्शन किया है.
बड़ी फिल्मों से बेहतर कमाई
प्रभास की 'आदिपुरुष' पिछले हफ्ते थिएटर्स में रिलीज हुई थी. लेकिन पहले तीन दिन के बाद इसका कलेक्शन बुरी तरह गिरना शुरू हो गया. हाल ये है कि पहले 3 दिन में 220 करोड़ से ज्यादा नेट इंडिया कलेक्शन के बाद, 'आदिपुरुष' अगले 4 दिन में पूरे 40 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई. शुक्रवार को थिएटर्स में फिल्म का 8वां दिन था और फिल्म ने पूरे 4 करोड़ रुपये का भी कलेक्शन नहीं किया है. 'आदिपुरुष' के हिंदी वर्जन ने शुक्रवार को 1.40 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया.
प्रभास की फिल्म के अलावा थिएटर्स में तीन हफ्ते पहले रिलीज हुई 'जरा हटके जरा बचके' भी थिएटर्स में है. विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर इस फिल्म ने शुक्रवार को 1.35 करोड़ रुपये कमाए. '1920: हॉरर ऑफ हार्ट्स' ने पहले ही दिन इन दोनों फिल्मों से बेहतर कमाई की है.
बॉलीवुड की सबसे लंबी और हिट फ्रैंचाइजी
रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स, 'गोलमाल' सीरीज और अक्षय कुमार की 'हाउसफुल' सीरीज के बीच लोगों को ये कम ही याद रहता है कि '1920', बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी में से एक है. '1920: हॉरर ऑफ हार्ट्स' इस सीरीज में पांचवीं फिल्म है. इस सीरीज की चारों पिछली फिल्में- 1920, 1920 ईविल रिटर्न्स, 1920 लंदन और 1921 बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं.
'1920: हॉरर ऑफ हार्ट्स' ने शुक्रवार को तो सॉलिड स्टार्ट लिया ही है, शनिवार को भी इसकी कमाई में बड़ा जंप आ सकता है. रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि अविका गौर की फिल्म दूसरे दिन 2.50 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन कर सकती है. इस हिसाब से फिल्म पहले वीकेंड में 8 करोड़ रुपये के करीब कमाई नजर आ रही है. इससे पूरा चांस है कि '1920' सीरीज की पिछली 4 फिल्मों की तरह अविका की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाएगी.