हर साल 365 दिनों के बाद एक नए साल की शुरुआत होती है और हर कोई नए संकल्पों के साथ अपनी जिंदगी की एक ताजा शुरुआत करता है. नए साल को खास बनाने में एंटरटेनमेंट जगत का खास योगदान रहा है. आज के समय में नए साल पर हर एक शो में कुछ ना कुछ स्पेशल होता है, तो वहीं बीते जमाने के न्यू ईयर सेलिब्रेशन भी कुछ कम नहीं थे. एक दिन पहले शनिवार को 2022 की शुरुआत हुई है. इस बीच 1990 के न्यू ईयर सेलिब्रेशन वीडियो ने सोशल मीडिया पर पुराने दिनों की याद दिला दी है.
वेटेरन एक्टर्स पर फिल्माए इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन वीडियो में दीप्ति नवल, शत्रुघ्न सिन्हा,शबाना आजमी, ओम पुरी, दारा सिंह, हरिंद्रनाथ चट्टोपाध्याय जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं. नाच-गाना और बच्चों के हंसी-ठहाके से लबरेज इस वीडियो में आज से 32 साल पहले खुशियों से गुलजार साल का एहसास भरा है. इस वीडियो को दूरदर्शन पर ऑन एयर किया गया था, जिसमें लोगों के लिए नए साल के मौके पर सरकार द्वारा दिए जाने वाली खास योजनाओं का विवरण भी है.
नए साल पर Rupali Ganguly ने किए वैष्णो देवी के दर्शन, नंगे पैर की चढ़ाई
1990 new year celebration on Doordarshan! pic.twitter.com/thZSHOdS2R
— 90skid (@memorable_90s) January 1, 2022
यूजर्स ने पुराने दिनों को किया याद
'हर नलके में पानी, देश में दूध की गंगा बहती, झट एडमिशन, फट से पेंशन, भाषण कम काम ज्यादा, सिर्फ एक दिन नहीं पूरा साल'. कुछ ऐसे खास संकल्पों से भरा था 1990 का साल. ये वादे पूरे हुए और आज देश काफी तरक्की कर चुका है. 1990 के इस नए साल के जश्न वाले वीडियो पर कई लोगों ने बीते दिनों को याद किया है.
आज दर्शकों के लिए होता है लाइव इवेंट
आज इस तरह के वीडियोज ना सही पर दर्शकों के लिए लाइव इवेंट्स होते हैं. एक मंच पर सितारों की जमघट लगती है. खूब नाच-गाना और मस्ती मजाक का माहौल होता है. हालांकि 2021 और 2022 के लिए यह काफी अलग रहा. कोरोना वायरस के खौफ के बीच इवेंट्स पर रोक लगा दी गई. लेकिन फिर भी सेलेब्स ने अपने फैंस को कभी निराश नहीं किया है. वे अपने खास फोटोज और वीडियोज के जरिए ऑडियंस का मनोरंजन करना जारी रखते हैं.