scorecardresearch
 

नकली पुलिस बनकर 'पांड्या स्टोर' एक्ट्रेस कृतिका देसाई को रोका, बोले गाड़ी में है ड्रग्स, फ‍िर हुआ ये

पांड्या स्टोर एक्ट्रेस कृतिका देसाई को पुलिसवाला बनकर तंग कर रहे दो लोगों को असली पुलिस ने धर दबोचा है. कृतिका जब शूट से घर जा रही थीं तो तीन अनजान लोगों ने उनकी कार रोक दी और चेकिंग करने के लिए कहने लगे. लेकिन कृतिका ने समझदारी दिखाते हुए इनका वीडियो बना लिया और ड्राइवर को लेकर निकल ली थीं.

Advertisement
X
कृतिका देसाई
कृतिका देसाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिसवाला बनकर कर रहे थे तंग
  • कृतिका ने बना लिया वीडियो
  • थाने में कृतिका से मांगने लगे माफी

टीवी शो 'पांड्या स्टोर' की एक्ट्रेस कृतिका देसाई को पुलिसवाला बनकर तंग कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 9 जून को कृतिका ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि शूट से लौटते हुए एक बाइक पर आए 3 लोगों ने उनकी कार को रोक दिया और तलाशी लेने की बात करने लगे. कृतिका कार के अंदर से उनका वीडियो बनाने में कामयाब हो गईं और इसके बाद उन्होंने पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई. अब पुलिस ने कृतिका को तंग करने वाले दो लोगों को अरेस्ट किया है. 

Advertisement

थाने में कृतिका को देख मांगने लगे माफी 

ईटाइम्स से बात करते हुए कृतिका ने बताया कि जब वो थाने में शिकायत करने पहुंचीं तो पुलिस ने उनसे पूरी डिटेल्स लीं और कहा कि वो इसपर काम करेंगे. "कल मुझे दिनदोषी पुलिस स्टेशन से कॉल आया कि उन्होंने दो लोगों को पकड़ा है और चाहते हैं कि मैं थाने आ जाऊं. लेकिन मैं शूट कर रही थी, इसलिए तुरंत नहीं जा पाई. तो पी.एस.आई अनमोल काम्बले को एफ.आई.आर फाइल करने के लिए सेट पर भेजा गया और मैंने साइन कर दिया. इसके बाद, शाम में मैं दोनों ठगों की पहचान करने स्टेशन गई. मुझे खुशी है कि दोनों पकड़े गए." 

फ्लॉप फिल्म को हिट बताने के लिए कैसे बिकते हैं क्र‍िट‍िक्स? करण जौहर ने दिया सबूत, KRK ने खोली पोल

कृतिका ने आगे कहा, "जब मैंने उनकी पहचान कर ली, तो दोनों ने माफी मांगनी शुरू कर दिया और कहने लगे कि वो मुझे कभी परेशान नहीं करेंगे. लेकिन मैंने कहा कि बात सिर्फ मेरी नहीं है, उन्हें किसी को भी परेशान नहीं करना चाहिए था. मुझे सुकून महसूस हो रहा है कि वे पकड़े गए. और मुझे यह भी लगता है कि अब लोग ज्यादा अलर्ट रहेंगे और सुरक्षित रहेंगे."

Advertisement

क्या था मामला 

कृतिका अपने शो 'पांड्या स्टोर' का शूट करने के बाद घर वापिस जा रही थीं, तभी तीन लोग उनकी कार के सामने आ गए और रुकने का इशारा करने लगे. रिपोर्ट में कृतिका ने बताया कि वो लोग ऐसे बर्ताव करने लगे जैसे पुलिसवाले हैं और कहने लगे कि ड्रग्स के लिए उनकी तलाशी लेना चाहते हैं.

जब वरुण धवन के लिए जाह्नवी ने हाथ जोड़कर मांगा खाना, बोले- वो है असली पटाखा

जब कृतिका ने आईडी मांगी तो वो एक पीला सा कार्ड दिखाने लगे. कृतिका को जैसे ही ये अहसास हुआ कि मामला कुछ गड़बड़ है, उन्होंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया और अपने ड्राइवर से कार चलाने को बोल दिया. 

 

Advertisement
Advertisement