scorecardresearch
 

कैसे हुई टीसीरीज के माल‍िक भूषण कुमार की कज‍िन की मौत? मां ने 4 महीने बाद खोला राज

तान्या ने इंस्टा पर बेटी के नाम इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने खुलासा किया कि टिशा का गलत ट्रीटमेंट हुआ था. जो उनकी मौत की वजह बना. तान्या ने इंस्टा पर बेटी संग जुड़ी यादों का वीडियो शेयर किया है. इसमें टिशा लाइफ को खुशनुमा होकर जीती दिखीं. अपने परिजनों संग टाइम स्पेंड करती नजर आईं.

Advertisement
X
टिशा कुमार अपनी मां के साथ
टिशा कुमार अपनी मां के साथ

इसी साल 18 जुलाई में एक्टर-प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की 20 साल की बेटी टिशा का निधन हुआ था. वो टी-सीरीज के सीईओ भूषण कुमार की कजिन थीं. उस वक्त जानकारी मिली थी कि टिशा का निधन कैंसर की वजह से हुआ था. लेकिन अब उनकी मां तान्या सिंह ने बेटी की मौत की असली वजह का खुलासा किया है.

Advertisement

कैसे गई टिशा की जान?

तान्या ने इंस्टा पर बेटी के नाम इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने खुलासा किया कि टिशा का गलत ट्रीटमेंट हुआ था. जो उनकी मौत की वजह बना. तान्या ने इंस्टा पर बेटी संग जुड़ी यादों का वीडियो शेयर किया है. इसमें टिशा लाइफ को खुशनुमा होकर जीती दिखीं. अपने परिजनों संग टाइम स्पेंड करती नजर आईं.

तान्या का इमोशनल पोस्ट

तान्या ने लिखा- ''कैसे, क्या, क्यों.. कई लोग मुझसे ये पूछते हैं. लेकिन सच्चाई सब्जेक्टिव है. जब एक पवित्र निर्दोष आत्मा किसी और के अन्याय या किसी के गलत कर्मों की वजह से जाती है तो चीजें मुश्किल और कंफ्यूजिंग होने लगती हैं. अचानक बहुत देर हो जाती है.''

''लेकिन कोई भी अपने बुरे कर्मों से नहीं बच सकता. ईश्वर न्याय करता है. जैसा कि मैंने पिछली पोस्ट में भी कहा था, कभी-कभी किसी दूसरे के बुरे कर्मों की वजह से पूरा अस्तित्व खो जाता है, लेकिन आपके खुद की वजह से नहीं. कोई फर्क नहीं पड़ता इलाज में गलती हो. कोई फर्क नहीं पड़ता अगर लोग बुरी नजर, काले जादू, नजर में भरोसा ना रखें. वक्त आने पर सच बाहर आएगा.''

Advertisement

मुश्किल वक्त में भी टिशा ने नहीं मानी थी हार

तान्या ने बताया कि टिशा ने कभी डिप्रेशन या डर से हार नहीं मानी. वो सबसे बहादुर थी. 20 साल में सबसे निडर और कूल बच्ची थी. अपनी उम्र के बच्चों को वो यही बात सिखाना चाहती थी. उन्होंने कहा- ''वो बताना चाहती थी कैसे मेडिकल ट्रीटमेंट आपको डराते हैं. वो जानती थी शरीर बायलॉजिकल है जिसके लिए इम्यूनिटी जरूरी है. गलत डायग्नोसिस और बायोमेडिसिन के साथ ‘कीमो साइड इफेक्ट्स’ से निपटने के अपने अनुभव के जरिए वो लोगों की मदद करना चाहती थी. वो अपने चारों ओर प्यार, खुशी, हिम्मत और दयालुता फैलाना चाहती थी.''

''सच्चाई ये है कि मेरी बेटी को शुरू में कैंसर नहीं था. उसे साढ़े 15 साल की उम्र में वैक्सीन लगी थी. जिसने शायद ऑटोइम्यून स्थिति पैदा की. उसका गलत इलाज किया गया. (उस वक्त हम ये बात नहीं जानते थे). भगवान ना करें अगर आपके बच्चे को अगर lymph node swellings हो तो प्लीज बोन मैरो टेस्ट या बायोप्सी से पहले सेकंड और थर्ड ओपिनियन जरूर लें.''

''Lymph nodes हमारे शरीर के रक्षा कवच होते हैं. वो इमोशनल ट्रॉमा की वजह से सूज सकते हैं, या किसी इंफेक्शन की वजह से, जिसका पूरी तरह इलाज ना हुआ हो. ये सारी जानकारी हमें मिलती इससे पहले हम मेडिकल ट्रैप में बुरी तरह फंस चुके थे. मैं आज रोजाना यही दुआ करती हूं कि किसी भी बच्चे को इस क्रूर दुनिया में मेडिकल ट्रैप या छिपी हुई निगेटिव शक्तियों का सामना ना करना पड़े.''
 

Advertisement

लाइमलाइट से दूर रहती थीं टिशा

तान्या का ये पोस्ट देख यूजर्स ने उन्हें हिम्मत दी है. साथ ही टिशा की आत्मा को शांति मिलने की दुआ की है. टिशा फिल्मी फैमिली से होने के बावजूद लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती थीं. टिशा के पिता कृष्ण कुमार ने 5 ही फिल्मों में काम किया था. उनकी मूवी 'बेवफा सनम' ब्लॉकबस्टर हुई थी. टिशा की मां तान्या भी एक्टर और सिंगर रही हैं. उन्होंने फिल्म 'आजा मेरी जान' में पति कृष्ण संग एक्टिंग डेब्यू किया था. 


 

Live TV

Advertisement
Advertisement